गांधी उनकी प्रॉपर्टी है ये गलतफहमी कांग्रेसियों को निकाल देना चाहिए, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान
गांधी उनकी प्रॉपर्टी है ये गलतफहमी कांग्रेसियों को निकाल देना चाहिए! this misunderstanding should be removed by Congressmen
Narendra Singh tomar
ग्वालियर: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने महात्मा गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कांग्रेसियों को यह गलतफहमी निकाल देना चाहिए कि गांधी उनकी प्रॉपर्टी है। गांधी जी के विचार जिसकी मर्जी हो वह मान सकता है। यह कांग्रेसियों का दुर्भाग्य है कि 50 साल तक देश राज किया और गांधी की आत्मा को रौंदते रहे। हम गांधी जी के सपनों को साकार करने में भरोसा रखते हैं।
वहीं, इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुझे नहीं पता ग्वालियर में हिंदू महासभा ने गोडसे की विचार गोष्ठी की। अगर हुआ है, तो निरर्थक है।
Read More: पिता को श्रद्धांजलि देते वक्त पूर्व विधायक का हार्ट अटैक से निधन, आज था जन्मदिन

Facebook



