गारमेंट एक्सपो दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, कई लोग हुए घायल, दो की हालत गंभीर
Garment expo clashes between two parties : शहर में आयोजित हुए दो दिवसीय गारमेंट एक्सपो में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
JABALPUR
जबलपुर : Garment expo clashes between two parties : शहर में आयोजित हुए दो दिवसीय गारमेंट एक्सपो में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में लोग एक दूसरे पर लाठी और रॉड से हमला करते दिखाई दे रहे है। गारमेंट एक्सपो में हुए विवाद में कई लोग घायल भी हो गए। इनमे से दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इतना ही नहीं एक्सपो में लगी मशीनों में भी लोगो ने तोड़-फोड़ की। वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर गोहलपुर थाने का पुलिस बल पहुंचा और मामला शांत कराया।
यह भी पढ़े : 10वीं की छात्रा से रेप के बाद की ऐसी हरकत, ट्यूशन गई थी लड़की, दहशत में अन्य छात्राएं
दो दिवसीय गारमेंट एक्सपो का किया गया आयोजन
Garment expo clashes between two parties : दरअसल पूरा मामला जबलपुर के गोहलपुर थाना इलाके का है। जहां दो दिवसीय गारमेंट एक्सपो का आयोजन किया गया। एक्सपो में पूरे देश से व्यापारी अपने स्टॉल लगाए थे। एक्सपो में इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, उत्तराखंड से व्यापारी पहुंचे थे। 1 अगस्त को गारमेंट एक्सपो की ओपनिंग में जबलपुर कलेक्टर इलैया राजा टी भी शामिल हुए थे। एक्सपो में दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था।
यह भी पढ़े : मदिरा प्रेमियों के लिए यहां की सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, जानकार खुशी से झूम उठेंगे लोग
एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी और रॉड से किया हमला
Garment expo clashes between two parties : एक्सपो के अंतिम दिन आज मंगलवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी और रॉड से हमला कर दिया और बाहर से लड़के बुलवाकर मारपीट कराई गई। मारपीट में दो लोगों के सिर फूट गए, वहीं कई लोग घायल हो गए। एक्सपो में लगी मशीनों में भी तोड़-फोड़ की गई, जिससे आयोजकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

Facebook



