Hatta News: खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 100
Hatta News: खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 100 Gas cylinder caught fire while cooking
Gas cylinder caught fire
हटा : Gas cylinder caught fire मगरोंन थाना क्षेत्र के रुसन्दो गांव में एक घर में खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और सिलेंडर धूं-धूं कर जलने लगा। घटना की सूचना पर मगरोंन थाना का डायल 100 वाहन मौके पर पँहुचया, पायलट शारदा अठ्या ने साहस दिखाते हुए जलते सिलेंडर को घर से बाहर निकाला और सूझबूझ से गीले बोरे से आग बुझा दी गई।
Gas cylinder caught fire घटना के समय एक 60 वर्षीय बुजुर्ग और दो नाती घर में मौजूद थे। बुजुर्ग ब्रजरानी खाना बना रही थी तभी अचानक सिलेंडर में आग लग गई। नाती हल्लु ने समय रहते सूचना दी और पायलट की ततपरता से हादसा टल गया,अन्यथा सिलेंडर में ब्लास्ट हो सकता था।

Facebook



