किले को युवक-युवतियों ने बना दिया अखाड़ा, एक दूसरे के साथ की जमकर मारपीट, सामने आया वीडियो
एक युवक युवती को बेरहमी से पीट रहा है तो वहीं दूसरी युवती उसे बचाने का प्रयास कर रही है! Yuvak Yuvati ki marpit ka video viral
ग्वालियर: Yuvak Yuvati ki marpit ka video viral सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है। युवतियों की मारपीट का भी वीडियो कई बार वायरल हो चुका है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो मध्यप्रदेश के ग्वालियर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में युवक और युवतियों के बीच मारपीट होते हुए देखा जा सकता है।
Read More: स्टेट विजिलेंस ब्यूरो अब एंटी करप्शन ब्यूरो के नाम से जाना जाएगा
Yuvak Yuvati ki marpit ka video viral सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक युवती को बेरहमी से पीट रहा है तो वहीं दूसरी युवती उसे बचाने का प्रयास कर रही है। कुछ देर बाद युवक उग्र हो जाता है और उसे बड़ी बेरहमी से पीटने लगता है। मारपीट का ये वीडियो किला में घूमने वालों ने रिेकॉर्ड किया है।
फिलहाल वायरल वीडियो पर बहोड़ापुर थाना ने संज्ञान लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस वीडियो के आधार पर लड़कों की पहचान कर रही है।
युवक और युवतियों के बीच मारपीट का वीडियो ग्वालियर का बताया जा रहा है, जिनके बीच किला घूमने के दौरान जमकर मारपीट हुई pic.twitter.com/71wn1Xz9A7
— Deepak Dilliwar (@DeepakDilliwar) February 2, 2023

Facebook



