मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, MBBS और नर्सिंग के साथ इन विषयों के जवाब अब लिख सकेंगे हिंदी में

Good news for medical students, with MBBS and Nursing you will now be able to write answers to these subjects in Hindi

  •  
  • Publish Date - November 1, 2022 / 03:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

MBBS and Nursing sstudent now be able to write answers in hindi

Good news for medical students; भोपाल- मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जहां पर एमबीबीएस की पढाई हिंदी में होगी। स्टूडेंट्स को ये खास सौगात देश के गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में मध्य प्रदेश के छात्रों को दी। जिसेक तहत मेडिकल के बायोकेमिस्ट्री, एनाटॉमी और मेडिकल फिजियोलॉजी की पढाई के लिए टेक्स्ट बुक का भी अनावरण किया जा चुका है। जिसके बाद अब मेडिकल के छात्रों को एक और बड़ी राहत दी गई है। जिसके अनुसार अब MBBS, डेंटल, नर्सिंग की परीक्षाओं में छात्र और छात्राएं परीक्षा में सवाल के जवाब अब हिंदी में भी लिख सकेंगे।

यह भी पढ़े: अगर मंगाते है ऑनलाइन प्रोडक्ट तो देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की इस बेवसाइन ने लिया फैसला

प्रैक्टिकल और वायवा का जवाब भी स्टूडेंट्स दें सकेंगे हिंदी में

Good news for medical students; इसके साथ ही पैरामेडिकल और होम्योपैथी विषयों के जवाब भी स्टूडेंट्स हिंदी भाषा में लिख सकेंगे। इसके साथ ही आपको बता दें कि प्रैक्टिकल और वायवा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के जवाब भी स्टूडेंट्स हिंदी में दें सकेंगे। हिंदी में जवाब अनिवार्य नही है स्टूडेंट्स चाहे तो किसी भी भाषा में सवालों का जवाब दें सकते है। गृह मंत्री अमित शाह के इस फैसले से प्रदेश के छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।