eopard Uday died in Madhya Pradesh
quarantine period of cheetahs is over: भोपाल- ; भारत देश में चीतों की प्रजाति लुप्त होते देख प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर देशवासियों को 8 अफ्रीकी चीतों की सौगात दी थी। ताकि देश में चितो का अस्तित्व खत्म न हो। आज नामीबिया से भारत लाए चीतों को पूरे एक महीने हो गए है। जिसको लेकर आज चीता टास्क फ़ोर्स की पहली बैठक होने जा रही है। बता दें कि चीतों की क्वॉरंटीन अवधि आज पूरी हो रही है। जिसको देखते हुए आज बैठक में कई बड़े फैसले अधिकारी द्वारा लिए जा सकते है। इसके साथ ही बैठक में आज चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने का भी फैसला लिया जा सकता है।
quarantine period of cheetahs is over; मिली जनकारी के अनुसार चीतों को 20 अक्टूबर तक बड़े बाड़े में छोड़े जा सकते हैं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। फ़िलहाल चीतों की गतिविधि, स्वास्थ्य की रिपोर्ट मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक को सौंपी गई है। माहौल में घुलने मिलने के हिसाब से चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने का फ़ैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही बता दें कि कुनो नेशनल पार्क में चीतों के लिए बनाए गए हैं पांच हज़ार वर्गमीटर के पांच बड़े बाड़े। कुनो नेशनल पार्क के दरवाजे पर्यटकों के लिए 16 अक्टूबर से खोले जा चुके हैं। लेकिन चीतों का दीदार फिलहाल पर्यटक नहीं कर सकेंगे। दीदार के लिए पर्यटकों को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।