MP Pension Latest News: सरकारी कर्मचारियों के बाद अब पेशनरों को तोहफा, सरकार ने दिवाली से पहले पेंशन देने का किया ऐलान, वित्त विभाग ने जारी किया निर्देश
सरकारी कर्मचारियों के बाद अब पेशनरों को तोहफा, सरकार ने दिवाली से पहले पेंशन देने का किया ऐलान, Government announced to give pension to pensioners of Madhya Pradesh before Diwali
Government announced to give pension
भोपालः Government announced to give pension सरकारी कर्मचारियों के बाद अब मध्यप्रदेश के पेंशनरों को दिवाली का तोहफा मिला है। सरकार ने सभी पेंशनरों को दिवाली से पहले पेंशन देने का ऐलान किया है। आज सभी पेंशनरों के खाते में उनकी पेंशन राशि डाल दी जाएगी। वित्त विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है।
सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी
Government announced to give pension सोमवार को ही मध्य प्रदेश सरकार ने डियरनेस अलाउंस (DA) में 4% की बढ़ोतरी करके अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दिया है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू मानी जाएगी। इस बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्ता 46% से बढ़कर 50% हो जाएगा। अब शासकीय सेवकों को दिनांक 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 50 % की दर से दिया जाएगा और एरियर का भुगतान इसी वित्तीय वर्ष में चार समान किश्तों में किया जाएगा।
दिवाली से पहले खाते में आई सैलरी
दीपावली को देखते हुए राज्य सरकार ने कर्मचारियों को अक्टूबर का वेतन 28 अक्टूबर (सोमवार) से देने का निर्णय लिया था। सभी सरकारी कर्मचारियों के खाते में सैलरी पहुंच गई है। संविदा और आउटसोर्स वाले कर्मचारियों को भी नियमित कर्मचारियों की तरह अग्रिम वेतन दिया गया है।


Facebook


