पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 21 ASP को किया गया इधर से उधर, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 21 ASP को किया गया इधर से उधर : Govt issue transfer order of 21 ASP in Madhya Pradesh
transfer order of 21 ASP Bhopal : मध्यप्रदेश पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने अलग-अलग मोर्चे पर तैनात 21 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
Read more : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 21 ASP को किया गया इधर से उधर, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
प्रकाशचंद परिहार को कार्यालय, AIG इंदौर(देहात), विनोद चौहान को ASP गुना, सुमन गुर्जर को उप सेनानी 18वीं वाहिनी शिवपुरी, ज्योति ठाकुर को ASP बीना सागर भेजा गया है। वहीं जगन्नाथ मरकाम को ASP डिंडौरी, प्रदीप शेण्डे को ASP, जबलपुर, विवेक कुमार लाल को ASP, मउगंज (रीवा), नीतू कुमरे डाबर को SP अजाक रेंज, भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है।
Read more : जिस मामले को न सुलझा पाए पुलिस के बड़े अफसर, बकरे की अम्मा ने सुलझा दिया एक सेकंड में
इसके साथ ही अंतर सिंह कनेश को ASP बुरहानपुर, इंदरजीत बाकलवार को ASP उज्जैन, शशिकांत कनकने को ASP महू
आरती सिंह को ASP पन्ना भेजा गया है।


Facebook



