जिस मामले को न सुलझा पाए पुलिस के बड़े अफसर, बकरे की अम्मा ने सुलझा दिया एक सेकंड में
जिस मामले को न सुलझा पाए पुलिस के बड़े अफसर, बकरे की अम्मा ने सुलझा दिया एक सेकंड में! Goat Solve An Important Case in Police Station
अंबिकापुर: Goat Solve Police Case Ambikapur जिले के कोतवाली थाने में एक ऐसा मामला आया जिसे सुलझाने में पुलिस के बड़े-बड़े अफसरों के हाथ-पांव फूलने लगे थे, लेकिन एक बकरे ने इस पूर मामले को सुलझा दिया। ये बातें भले आपको हवा हवाई लग रही हो, लेकिन ये सच है। दरअसल जब मामले को लेकर बकरे की अम्मा को बुलाय गया तो तुरंत ही मामले का पटाक्षेप हो गया।
Read More: 94 दिनों बाद जेल से रिहा हुए कालीचरण महाराज, 1 अप्रैल को हाईकोर्ट से मिली थी जमानत
Goat Solve Police Case मामला अंबिकापुर शहर के घुटरापारा का है, जहां घुटरापारा के रहने वाले राजू दास और प्रहलाद नायक के बीच एक काले रंग के बकरे को लेकर हुए विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मामला थाने तक पहुंच गया। दोनों थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने भी उन्हें आपसी समझौता की सलाह दी, लेकिन दोनों बकरे पर अपना दावा पेश करते रहे।
इसके बाद अंतत: पुलिस वालों ने बकरे की अम्मा को थाने बुलाया गया, जिसके बाद मामला तत्काल सुलझ गया। बकरा अपपी अम्मा को देखकर तत्काल उसके पास पहुंच गया। फिर इस पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया। फिलहाल ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Facebook



