पलभर में मातम में तब्दील हो गई खुशी, दूल्हे ने उठा लिया ये खौफनाक कदम, खबर सुनते ही दुल्हन ने खा लिया जहर
पलभर में मातम में तब्दील हो गई खुशी, दूल्हे ने उठा लिया ये खौफनाक कदम, Groom Eat Poison before Marriage in Mandap due to Dispute
Bhind child marriage
इंदौर : Groom Eat Poison before Marriage इंदौर में शादी समारोह के दौरान सात फेरों से पहले दूल्हा-दुल्हन ने कथित अनबन के कारण जहर खा लिया। इसके बाद दूल्हे की मौत हो गई, जबकि दुल्हन अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Groom Eat Poison before Marriage सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) रमजान खान ने संवाददाताओं को बताया कि कनाड़िया क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर में विवाह समारोह के दौरान मंगलवार को कथित अनबन के चलते 21 वर्षीय दूल्हे ने जहर खा लिया और अपनी 20 साल की दुल्हन को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘‘दूल्हा बने युवक के जहर खाने की बात सुनते ही दुल्हन बनी युवती ने भी जहर खा लिया। अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि जीवन रक्षक तंत्र पर रखी गई युवती की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।’’
Read More : दिल्ली सरकार ने यमुना को निर्मल बनाने के लिए शुरू किया ‘ आई लव यमुना’ अभियान
एएसआई के मुताबिक युवक के परिजनों का कहना है कि युवती उस पर पिछले कई दिनों से शादी के लिए दबाव बना रही थी और इस युवक ने जब अपने करियर का हवाला देते हुए शादी के लिए दो साल की मोहलत मांगी, तो युवती ने उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत कर दी थी। खान ने बताया कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Facebook



