सहेली ने दबाव बनाकर कराई बॉयफ्रेंड गुलाम से दोस्ती, फिर आरोपी ने कई बार किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा

सहेली ने दबाव बनाकर कराई गुलाम से दोस्ती, फिर आरोपी ने कई बार किया रेप! Gulam Attempt Rape with Minor with Help Girlfriend

  •  
  • Publish Date - November 21, 2021 / 11:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

This browser does not support the video element.

जबलपुर: Gulam Attempt Rape with Minor न्यायधानी में प्यार का झांसा देकर नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। दरअसल नाबालिग का आरोप है कि उसकी सहेली और उसके बॉयफ्रेंड ने आरोपी गुलाम सैयद उर्फ सैयदुद्दीन के साथ दोस्ती के लिए दबाव बनाया और जब दोस्ती हो गई तो आरोपी गुलाम ने उसके साथ कई दफा रेप किया।

Read More: ये है देश की सबसे पावरफुल हैचबैक कार, महज 4 सेकेंड्स में पकड़ लेगी 100kmph की रफ्तार, जानिए और क्या है इसकी खासियत 

Gulam Attempt Rape with Minor वहीं, जब नाबालिग गर्भवती हो गई तब मामले का खुलासा हुआ। हालांकि नाबालिग के प्रेगनेंट होने के बाद भी गर्भपात के लिए सहेली, उसके बॉयफ्रेंड और आरोपी गुलाम सैयद ने दबाव बनाया। साथ ही गर्भपात न कराने पर अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और 4 आरोपियो को अरेस्ट किया है।

Read More: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी रणनीति बनाने की तैयारी, केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार और एडीजी नलिन प्रभात ने किया चिंतलनार का दौरा