Police station in-charge suspended: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ जाना पड़ा भारी, सस्पेंड किए गए कोतवाली थाना प्रभारी

Guna Kotwali police station in-charge suspended : आदेश के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी हलचल तेज हो गई है।

Police station in-charge suspended: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ जाना पड़ा भारी, सस्पेंड किए गए कोतवाली थाना प्रभारी

Police station in-charge suspended, file image


Reported By: Nasir Gouri,
Modified Date: January 30, 2026 / 10:16 pm IST
Published Date: January 30, 2026 10:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जमानत खारिज होने के बावजूद थाना प्रभारी ने आरोपी को थाने से ही दी जमानत
  • न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ मानते हुए सख्त रुख अपनाया
  • प्रशासनिक स्तर पर भी हलचल तेज

Gwalior News: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने गुना कोतवाली थाना प्रभारी CPS चौहान को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। (Guna Kotwali police station in-charge suspended) कोर्ट ने उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश जारी किए हैं। साथ ही स्पष्ट किया है कि इस मामले की जांच एसपी स्तर से छोटे अधिकारी द्वारा नहीं की जाएगी।

हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि पूरे मामले की स्थिति रिपोर्ट चार सप्ताह के भीतर पेश की जाए। (Guna Kotwali police station in-charge suspended) सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जांच अधिकारी के आचरण पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि यह व्यवहार गंभीर, चिंताजनक और कानून के शासन के प्रति उपेक्षा दर्शाने वाला है।

जमानत खारिज होने के बावजूद थाना प्रभारी ने आरोपी को थाने से ही दी जमानत

यह मामला 6 अक्टूबर 2025 का बताया जा रहा है, जिसमें एक महिला के फोटो वायरल करने के आरोपी को थाना प्रभारी CPS चौहान ने कथित तौर पर संरक्षण दिया। (Guna Kotwali police station in-charge suspended)  गंभीर बात यह है कि सिविल कोर्ट और हाईकोर्ट दोनों से जमानत खारिज होने के बावजूद थाना प्रभारी ने आरोपी को थाने से ही जमानत दे दी थी।

न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ मानते हुए सख्त रुख अपनाया

हाईकोर्ट ने इस पूरे घटनाक्रम को न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ मानते हुए सख्त रुख अपनाया है। (Guna Kotwali police station in-charge suspended) आदेश के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी हलचल तेज हो गई है।

इन्हें भी पढ़े:-


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com