Guna Bus Accident: मातम में बदली शादी की खुशियां.. भीषण हादसे में 1 की मौत, कई लोग घायल, 2 की हालत नाजुक
Guna Bus Accident: मातम में बदली शादी की खुशियां.. भीषण हादसे में 1 की मौत, कई लोग घायल, 2 की हालत नाजुक
Guna Bus Accident/ Image Credit: IBC24
- बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खेत में घुसी
- हादसे में 1 की मौत, 12 बाराती गंभीर घायल
- हादसे के तुरंत बाद ही बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार
Guna Bus Accident: गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत झालावाड़ से शादी समारोह के बाद बारात लेकर लौट रही बस अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर खेत में जा गिरी। हादसे में 1 की मौत हो गई। वहीं, 12 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस हादसा इतनी तेजी से हुआ कि उसके शीशे चकनाचूर हो गए और बस में अफरा-तफरी मच गई।
Read More: Shahjahanpur Road Accident: कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत, टक्कर के बाद पेट्रोल की टंकी में हुआ विस्फोट, छह लोगों की मौत
घायलों की चीख-पुकार सुनकर पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी और धरनावदा थाना प्रभारी की टीम मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
Read More: Road Accident News: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, 12 लोगों की मौत, मची अफरातफरी
Guna Bus Accident: थाना प्रभारी प्रभात कटाहरे ने बताया कि, बस झालावाड़ से बदरवास लौट रही थी और शिवपुरी आरटीओ से पास थी। हैरानी की बात यह रही कि हादसे के तुरंत बाद ही बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। बारात का सारा सामान ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सुरक्षित थाने पर पहुंचा दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Facebook



