Shahjahanpur Road Accident: कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत, टक्कर के बाद पेट्रोल की टंकी में हुआ विस्फोट, छह लोगों की मौत

Shahjahanpur Road Accident: कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत, टक्कर के बाद पेट्रोल की टंकी में हुआ विस्फोट, छह लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 6, 2025 / 12:08 PM IST,
    Updated On - May 6, 2025 / 12:09 PM IST

Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • शाहजहांपुर के मदनापुर क्षेत्र में एक बाइक और कार की जबरदस्त टक्कर में छह लोगों की मौत
  • बरेली-इटावा मार्ग पर काविलपुर गांव के पास हुआ हादसा
  • मोटरसाइकिल की पेट्रोल की टंकी में विस्फोट के साथ लगी आगी

Shahjahanpur Road Accident: शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मदनापुर क्षेत्र में एक बाइक और कार की जबरदस्त टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि, सोमवार रात मदनापुर थाना क्षेत्र के बरेली-इटावा मार्ग पर काविलपुर गांव के पास कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने से टक्कर हो गई।

Read More: MP Board 10th-12th Topper List 2025: 10वी में प्रज्ञा जायसवाल तो 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप, यहां देखें दोनों कक्षाओं की टॉपर लिस्ट 

एसपी ने बताया कि, टक्कर की वजह से कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्ड में जा गिरी। मोटरसाइकिल पर चार युवक सवार थे और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल की पेट्रोल की टंकी में विस्फोट के साथ आग लग गई। उन्होंने बताया कि कि हादसे में कार सवार सुधीर (40) तथा सोनू (18) की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शव बमुश्किल कार से बाहर निकाले गये। अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार रवि (20), आकाश (20), दिनेश (19) तथा अभिषेक (19) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान चारों ने दम तोड़ दिया।

Read More: Tamilnadu Road Accident News: 3 लोगों की मौके पर मौत, 10 से ज्यादा लोग हुए घायल, सरकारी बस और वैन में हुई टक्कर

Shahjahanpur Road Accident: द्विवेदी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार चारों युवक तिलहर कस्बे के रहने वाले थे और मदनापुर क्षेत्र के एक गांव में किसी आयोजन में शामिल होने गए थे, वहीं कार सवार बरेली निवासी लोग मदनापुर क्षेत्र के ही गिरधरपुर गांव में एक बारात में शामिल होने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।