Publish Date - August 21, 2025 / 08:06 PM IST,
Updated On - August 21, 2025 / 08:06 PM IST
Guna News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
छात्रा से सरेराह जबरदस्ती की कोशिश,
साहस दिखाकर आरोपी को खदेड़ा,
CCTV फुटेज वायरल,
गुना: Guna News: गुना शहर के कैंट थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। कोचिंग से घर लौट रही 17 वर्षीय नाबालिक छात्रा को रास्ते में एक युवक ने रोक लिया और जबरन पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
Guna News: अचानक हुए हमले से छात्रा घबराई नहीं बल्कि साहस दिखाते हुए आरोपी का मुकाबला किया। उसने आरोपी के हाथ पर जोर से काट लिया। दर्द और डर से तिलमिलाया आरोपी छात्रा को छोड़कर मौके से भाग खड़ा हुआ। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जानकारी के अनुसार फॉरेस्ट कॉलोनी निवासी छात्रा रोज की तरह कोचिंग से पढ़ाई कर घर लौट रही थी। तभी जल प्रवकोठ टंकी के पास नाबालिग ने उसे पकड़ लिया। छात्रा की चीख-पुकार सुनकर पीछे आ रही दो अन्य लड़कियों ने आरोपी को पहचान लिया।
Guna News: पीड़िता ने तुरंत घर पहुंचकर परिजनों को बताया और फिर कैंट थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। लेकिन उस पर पहले भी लड़कियों से छेड़छाड़ और नाबालिग बच्चियों को पकड़ने के प्रयास के आरोप लगे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को चिन्हित करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।