Reported By: Neeraj Yogi
,guna news/ IBC24
Guna News: मध्यप्रदेश के गुना जिले से एक चोरी की नाकाम कोशिश की घटना सामने आई है। यह वारदात हनुमान टेकरी रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में हुई, जहां बीती रात चोरों ने स्कूल का मेन गेट तोड़ने की कोशिश की। हालांकि, चोरों की यह योजना सफल नहीं हो सकी क्योंकि स्कूल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे ने उन्हें कैमरे की ओर देखता पाया और वे घबरा गए। कैमरा देखकर दोनों युवक मौके से भाग खड़े हुए।
घटना की जानकारी स्कूल संचालक पंकज श्रीवास्तव को उस समय हुई जब उन्होंने सुबह स्कूल आकर मुख्य गेट का टूटा हुआ ताला देखा। शक होने पर उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें दो युवक स्कूल के गेट का ताला तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चोर लगातार ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन जैसे ही उनकी नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी, वे घबराकर भाग निकले।
Guna News: संचालक ने तुरंत इस घटना की सूचना प्राइवेट स्कूल संगठन और कैंट थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों युवकों की पहचान की कोशिश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश कर रही है और जल्द ही कार्रवाई की बात कह रही है।