Guna News: गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा! तालाब में डूबा युवक, मच गई चीख-पुकार, लोगों ने देखा आखिरी पल…

Guna News: गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा! तालाब में डूबा युवक, मच गई चीख-पुकार, लोगों ने देखा आखिरी पल…

  • Reported By: Neeraj Yogi

    ,
  •  
  • Publish Date - September 5, 2025 / 12:46 PM IST,
    Updated On - September 5, 2025 / 12:46 PM IST

Guna News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • गणेश विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा,
  • तालाब में डूबा 17 साल का युवक,
  • मातम में बदला जश्न,

गुना: Guna News: मध्यप्रदेश के गुना ज़िले से एक दर्दनाक ख़बर सामने आई है, जहाँ गणेश विसर्जन के दौरान नगाड़ा कॉलोनी में रहने वाले 17 वर्षीय युवक कल्ला उर्फ़ राजकुमार केवट की डूबने से मौत हो गई।

Read More : बड़ी खबर.. फेसबुक, यूट्यूब समेत 26 ‘सोशल मीडिया’ प्लेटफॉर्म पर बैन, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

Guna News: बताया जा रहा है कि युवक अपने साथियों के साथ गणेश विसर्जन में शामिल होने गया था और इसी दौरान वह चिंता हरण मंदिर के पास हिलगना तालाब में डूब गया। हिलगना तालाब के किनारे मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व SDRF को दी।

Read More : संन्यास ले चुके इस दिग्गज क्रिकेटर की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी.. अब नए देश से करेंगे नई शुरुआत

Guna News: रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला गया। परिजन उसे ज़िला अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गणेश विसर्जन में युवक की मौत कैसे हुई?

गणेश विसर्जन के दौरान युवक हिलगना तालाब में डूब गया था, जिसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया।

क्या हिलगना तालाब में पहले भी डूबने की घटनाएं हुई हैं?

हिलगना तालाब में ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, विशेषकर पर्वों और उत्सवों के समय।

युवक कौन था जिसकी मौत हुई?

मृतक का नाम कल्ला उर्फ़ राजकुमार केवट था, जिसकी उम्र 17 वर्ष थी और वह नगाड़ा कॉलोनी, गुना का निवासी था।

क्या SDRF की टीम ने समय पर रेस्क्यू किया?

जी हां, SDRF और पुलिस टीम को तुरंत सूचना दी गई और उन्होंने रेस्क्यू कर युवक को बाहर निकाला, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

गणेश विसर्जन के दौरान क्या सुरक्षा के इंतजाम थे?

इस विषय पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अक्सर ऐसे आयोजनों में सुरक्षा की कमी देखी जाती है।3