Missing Girls Guna: आइसक्रीम लेने निकलीं और हो गईं गायब! तीन बहनों की चौंकाने वाला सच जानकर रह जाएंगे हैरान
आइसक्रीम लेने निकलीं और हो गईं गायब...Missing Girls Guna: They went out to buy ice cream and disappeared! You will be shocked to know
Missing Girls Guna | Image Source | IBC24
- लापता हुई तीन नाबालिग बहनों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है,
- जैसे ही सामने आया पूरे शहर में हड़कंप मच गया था,
- पुलिस ने बच्चियों को सही-सलामत उनके परिवार तक पहुंचा दिया,
गुना: Missing Girls Guna: गुना शहर से मंगलवार रात लापता हुई तीन नाबालिग बहनों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। यह मामला जैसे ही सामने आया पूरे शहर में हड़कंप मच गया था। लेकिन गुना पुलिस की तत्परता और सूझबूझ ने एक संभावित बड़ी अनहोनी को टाल दिया और बच्चियों को सही-सलामत उनके परिवार तक पहुंचा दिया।
Missing Girls Guna: कोतवाली थाना क्षेत्र की नजूल कॉलोनी निवासी रामबाबू सहरिया की तीन बेटियां 17 वर्षीय प्रीति, 16 वर्षीय ज्योति और 14 वर्षीय सोनी मंगलवार रात करीब 8:30 बजे घर से आइसक्रीम लेने निकली थीं। पिता ने उन्हें 40 रुपए दिए थे लेकिन जब काफी देर बीतने के बाद भी वे वापस नहीं लौटीं तो परिवार का दिल बैठ गया। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में तलाश की मगर कोई सुराग नहीं मिला। घबराए मां-बाप भूखे-प्यासे दर-दर भटकते रहे। पूरे शहर में चिंता का माहौल बन गया।
Missing Girls Guna: घटना की गंभीरता को समझते हुए गुना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। कोतवाली पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, कॉल रिकॉर्ड्स की जांच की और संभावित ठिकानों पर दबिश दी। जांच के दौरान पुलिस को एक अहम सुराग मिला कि तीनों बहनें आखिरी बार एक परिचित व्यक्ति के साथ देखी गई थीं। इसी कड़ी को पकड़ते हुए पुलिस ने गहन पूछताछ की और तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोन थाना क्षेत्र में उनकी नानी के घर से तीनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया।

Facebook



