Mysterious Death in Guna: इलाज के लिए निकला था, फिर रहस्यमयी ढंग से लापता… जंगल में मिला होमगार्ड का शव

इलाज के लिए निकला था, फिर रहस्यमयी ढंग से लापता…Mysterious Death in Guna: He had gone for treatment, then mysteriously disappeared

  • Reported By: Neeraj Yogi

    ,
  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 08:19 AM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 08:19 AM IST

Mysterious Death in Guna | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • गुना में संदिग्ध मौत,
  • जंगल में मिला लापता होमगार्ड का शव,
  • स्वास्थ्य केंद्र से लौटते समय गायब हुआ था होमगार्ड,

This browser does not support the video element.

गुना: Mysterious Death in Guna: गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र से एक रहस्यमयी और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 35 वर्षीय होमगार्ड शंकर पटेलिया जो कि बीते पांच दिन पहले इलाज के लिए घर से निकले थे उनका शव बीती शाम पास के जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिला। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Read More : Raipur News: NSUI कार्यकर्ताओं ने रविशंकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का तोड़ा ताला, बिल्डिंग में घुसकर करने लगे नारेबाजी, कर रहे थे ये मांग 

Mysterious Death in Guna: शंकर पटेलिया ग्राम रेहपुरा के निवासी थे और कुछ दिनों से उल्टी-दस्त की शिकायत से परेशान थे। उपचार के लिए वे नजदीकी गांव के स्वास्थ्य केंद्र गए थे लेकिन इसके बाद रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और लगातार तलाश में जुटे रहे।

Read More : Minister Vijay Shah Latest News: मंत्री विजय शाह के विवादित बयान मामले में SIT का गठन, ये 3 अफसर करेंगे जांच, PHQ ने जारी किया आदेश 

Mysterious Death in Guna: कई दिन की खोजबीन के बाद, बीती शाम उनका शव जंगल में पड़ा हुआ मिला। शव की स्थिति को देखते हुए मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि इलाज के बाद लौटते समय उनकी तबीयत और बिगड़ गई होगी और जंगल में कोई मदद न मिलने के कारण अकाल मृत्यु हो गई।

Read More : SRH Vs LSG Highlights: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुआ लखनऊ, SRH ने 6 विकेट से मात देकर छीना टिकट 

Mysterious Death in Guna: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है। यह भी जांचा जा रहा है कि कहीं इसमें कोई आपराधिक एंगल तो नहीं है। इस घटना ने ना सिर्फ परिजनों को गहरा सदमा दिया है बल्कि पूरे गांव में गम का माहौल बना हुआ है।

होमगार्ड शंकर पटेलिया की मौत कैसे हुई?

होमगार्ड शंकर पटेलिया की मौत संदिग्ध मानी जा रही है। प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और समय पर मदद न मिलने से उनकी मृत्यु हो गई।

होमगार्ड शंकर पटेलिया किस गांव के निवासी थे?

होमगार्ड शंकर पटेलिया मध्यप्रदेश के गुना जिले के ग्राम रेहपुरा के निवासी थे।

क्या होमगार्ड शंकर पटेलिया की मौत में आपराधिक एंगल हो सकता है?

हाँ, पुलिस होमगार्ड शंकर पटेलिया की मौत की जांच सभी पहलुओं से कर रही है, जिसमें आपराधिक एंगल की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।

होमगार्ड शंकर पटेलिया कब से लापता थे?

होमगार्ड शंकर पटेलिया बीते पांच दिन पहले इलाज के लिए निकले थे और तभी से लापता थे।

होमगार्ड शंकर पटेलिया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट कब आएगी?

होमगार्ड शंकर पटेलिया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।