Smart Meter Bill: 312 रुपए की बिजली, 6.72 लाख का बिल.. ठनका उपभोक्ताओं का माथा तो पहुंच गए दफ्तर, फिर…

Smart Meter Bill: 312 रुपए की बिजली, 6.72 लाख का बिल.. ठनका उपभोक्ताओं माथा तो पंहुचा गया दफ्तर, फिर...

Smart Meter Bill: 312 रुपए की बिजली, 6.72 लाख का बिल.. ठनका उपभोक्ताओं का माथा तो पहुंच गए दफ्तर, फिर…

Smart Meter Bill | Image Source | IBC24


Reported By: Neeraj Yogi,
Modified Date: July 11, 2025 / 01:07 pm IST
Published Date: July 11, 2025 1:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गुना में बिजली के झटके से सहमे लोग,
  • स्मार्ट मीटर से इनकार पर 6.72 लाख का बिल,
  • गलती मानकर संशोधित किया 312 रुपये में,

Guna News: गुना जिले में बिजली उपभोक्ताओं के साथ हो रही बिलिंग की गड़बड़ियों ने आम लोगों को हैरान और परेशान कर रखा है। जिले के कुशमौदा और बांसखेड़ी क्षेत्र से सामने आए दो मामलों ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कभी लाखों का बिल भेजना तो कभी यूनिट कम होने के बावजूद भारी रकम वसूलना उपभोक्ताओं की परेशानी का सबब बन गया है।

Read More : Road Accident In Navi Mumbai: बाइकर्स के ग्रुप को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक युवक की मौत, 8 की हालत गंभीर 

Smart Meter Bill: केस 01: गुना जिले के कुशमौदा क्षेत्र निवासी अशोक सिंह अहिरवार का बिजली बिल देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। अशोक सिंह ने बताया कि उन्होंने बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को लगवाने से मना कर दिया था जिसके कुछ ही दिनों बाद उनके घर पर 6,72,644 रुपये का बिल थमा दिया गया। अशोक सिंह ने इस बिल को देखकर होश खो दिए। उन्होंने तत्काल सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई और बिजली विभाग को भी लिखित आवेदन दिया। शिकायत के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने मामला संज्ञान में लेते ही कार्रवाई करते हुए बिल की जांच की और कुछ ही दिनों में संशोधित कर 312 रुपये कर दिया। अशोक सिंह अहिरवार ने कहा की मैंने स्मार्ट मीटर लगवाने से मना किया था। उसके बाद अचानक इतना बड़ा बिल आया जिससे मैं बुरी तरह घबरा गया। शिकायत करने पर ही मेरी सुनवाई हुई। Guna News

 ⁠

Read More : Chhattisgarh Electricity Hike News: छग के लोगों को महंगाई का बड़ा झटका!.. बढ़ाई जा रही बिजली की दर, आज जारी होगा नया रेट!.. जानें कितना इजाफा

Smart Meter Bill: केस 02: गुना के बांसखेड़ी क्षेत्र निवासी घनश्याम का मामला भी कम चौंकाने वाला नहीं है। घनश्याम ने पिछले महीने 293 यूनिट बिजली की खपत की, जिसके एवज में उन्होंने 2,550 रुपये का बिल जमा किया। इस माह उन्होंने केवल 265 यूनिट बिजली उपयोग की लेकिन फिर भी उनका बिल 2,500 रुपये से ऊपर का आ गया। परेशान होकर घनश्याम ने बिजली विभाग के दफ्तर के कई चक्कर लगाए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि बिजली की खपत लगातार कम हो रही है, लेकिन बिल उतना ही या उससे भी ज्यादा आ रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह लिपकीय त्रुटि है और इसका जल्द सुधार कर दिया जाएगा। हालांकि, उपभोक्ताओं का भरोसा अब विभाग की बातों पर नहीं रह गया है। घनश्याम ने बताय की कम बिजली जलाने पर भी जब बिल ज्यादा आता है, तो समझ नहीं आता कि गलती कहां है। विभाग बस कहता है कि सुधार हो जाएगा लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। Guna News


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।