Increase in electricity Bill in Chhattisgarh || Image- IBC24 News File
Increase in electricity Bill in Chhattisgarh: रायपुर: पहले से महंगाई का दंश झेल रहे छत्तीसगढ़ के आम लोगों को अब बिजली आयोग झटका देने की तैयारी में है।
जानकारी के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ में बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी को संभवतः सरकार की मंजूरी मिल गई है और बिजली नियामक आयोग इसकी तैयारी में है। संभवतः आज बिजली कंपनी नई दरें जारी कर दी जाएंगी।
Increase in electricity Bill in Chhattisgarh: बताया जा रहा है कि, बिजली की क़ीमतों में यह इजाफा 20 प्रतिशत तक हो सकता है। कंपनी ने भी इतने ही फ़ीसदी बढ़ोत्तरी की मांग की थी। अब देखना होगा की नई दरों में यह इजाफा कितना होता। लेकिन बिजली के कीमत में बदलाव तय माना जा रहा है। यह नई दरें अगले महीने यानी एक अगस्त से लागू होंगी।