देसी बाबू की हो गई गोरी मैम, अविनाश दोहरे ने मोरक्को की फादवा लैमाली के साथ की शादी, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

अविनाश दोहरे ने मोरक्को की फादवा लैमाली के साथ की शादी, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती! Gwalior Avinash Dohre got Married with Morocco Girl

  •  
  • Publish Date - January 20, 2022 / 05:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

ग्वालियर: Married with Morocco Girl  अविनाश दोहरे और मोरक्को की फादवा लैमाली शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने एडीएम कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर्ड की। बता दें कि दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिये हुई।

Read More: छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ाया मनरेगा लोकपालों का मानदेय, अब प्रति सीटिंग 2250 रुपए का होगा भुगतान

Married with Morocco Girl मिली जानकारी के अनुसार फादवा के पिता पहले इस शादी के लिए राजी नहीं थे लेकिन अविनाश के विचारों से वे बेहद प्रभावित हुए और शादी के लिए रजामंद हो गए। अविनाश यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, तो फादवा ग्वालियर की निजी यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। शादी को लेकर अपर कलेक्टर एचबी शर्मा ने कहा कि शादी के लिए आवेदन देने के बाद मोरक्को हाईकमीशन से एनओसी ली गई और फिर शादी रजिस्टर हुई है।

Read More: प्रदेश में अचानक बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, कोविड जांच के लिए गलत नाम, पता, मोबाइल नंबर थमा रहे लोग