Gwalior latest news in hindi
Gwalior latest news in hindi : ग्वालियर। ग्वालियर में फर्जी ढंग से खेल विभाग में नियुक्त लेकर नौकरी कर रहे सुरक्षाकर्मी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर की है। आरोपी द्वारा नौकरी पाने के लिए दसवीं की मार्कशीट में गड़बड़ी कर चार साल अपनी उम्र कम दर्शाकर नौकरी पाई थी। जिसकी शिकायत खेल विभाग और थाने में की गई थी। वहीं पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
Gwalior latest news in hindi : दरअसल कंपू थाना पुलिस द्वारा जिला खेल विभाग में सुरक्षाकर्मी के तौर पर पदस्थ मुकेश कुमार डंगरोलिया पुत्र गोरेलाल डंगरोलिया निवासी विजय नगर कॉलोनी आमखो एफआईआर दर्ज की गई है। उस पर आरोप है कि उसने दसवीं में मार्कशीट में छेड़छाड़ कर यह नौकरी हासिल की है। बताया गया है कि 30 जनवरी 2009 को उसकी भर्ती हुई थी। जिसके लिए नियमानुसार प्रतिभागी को दसवीं कक्षा उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 30 वर्ष होना अनिवार्य था। जिसमें फिट बैठने के लिए आरोपी द्वारा दसवीं की अंकसूची में चार साल कम आयु दर्शा दी गई।
जबकि आरोपी की असल जन्म दिनांक 9 मार्च 1975 है। इसके आधार पर उसने आवेदन किया तो भर्ती बाबू ने ओवर एज होने की टीप लगाते हुए उसे निरस्त कर दिया। इसके बाद आरोपी द्वारा भर्ती बाबू से साठगांठ कर आवेदन के साथ दसवी की फर्जी मार्कशीट चस्पा कर दी गई। जिसमें उसने अपनी आयु 9 जुलाई 1979 दर्शा दी गई। यही नहीं उसने बाबू द्वारा आवेदन पर लगाई गई टीप को भी पेन से काट दिया।
read more : पहलवानों के आंदोलन के पीछे इन दो भाजपा नेताओं का हाथ! खुद ही ली थी अनुमति, सामने आए सबूत
उक्त भर्ती बाबू भी संदेह के घेरे में है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होना लगभग तय माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने अपनी सुरक्षाकर्मी के खिलाफ के खिलाफ धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मामला दर्ज कर फरार सुरक्षाकर्मी की तलाश शुरू कर दी है।