Gwalior fake TTE Arrest
Gwalior Fake TTE Arrest: ग्वालियर: पुणे से जम्मूतवी जा रही झेलम एक्सप्रेस से एक फर्जी टीटीई को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये नकली टीटीई कोई ठग नहीं बल्कि एक फौजी था। यात्रियों को संदेह होने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाया और रेलवे अकाउंट को टैग किया। घटना की जानकारी मिलते ही रेल्वे पुलिस ने आरोपी फौजी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुणे से जम्मूतवी जा रही झेलम एक्सप्रेस में अचानक एक व्यक्ति खुद को टीटीई बताने लगा। झांसी से ग्वालियर के बीच में यात्रियों को सीट दिलाने के नाम पर अवैध वसूली शुरू कर दी। सीट मिलने के नाम पर यात्री उसे पैसे देने लगे। उसी वक्त एक यात्री को उस पर संदेह हुआ और उसने वीडियो बनाकर, सोशल मीडिया पर रेल्वे अकाउंट पर शिकायत करते हुए रेलवे अकाउंट को टैग करके वीडियो अपलोड कर दिया। वीडियो जरी होते ही रेलवे की पुलिस एक्टिव हुई और मौके पर जाकर उक्त फर्जी टीटीई को हिरासत में ले लिया।
Gwalior Fake TTE Arrest: बताया जा रहा है आरोपी कोई ठग नहीं बल्कि बबीना में पदस्थ एक फौजी है, जिसकी पहचान कमाल पांडेय के रूप में हुई है। फिलहाल इस पूरी घटना के आरोपी फौजी कमाल पांडेय को हिरसत में लेकर आरपीएफ थाने में कड़ाई से पूछताछ के जा रही है।
मध्यप्रदेश की सियासत में तूफानी वापसी का ऐलान, उमा भारती लड़ेंगीं लोकसभा चुनाव