Publish Date - February 27, 2025 / 04:26 PM IST,
Updated On - February 27, 2025 / 04:26 PM IST
MP 10th Board Exam 2025 | Source : IBC24
HIGHLIGHTS
शासकीय पदमा राजे विद्यालय के बाहर छात्र-छात्राओं 26 छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया।
उन्होंने जल्दी स्कूल का गेट बंद करने का आरोप लगाया है।
इन सभी छात्र-छात्राओं को भी एग्जाम देने का फिर से मौका दिया जाएगा।
ग्वालियर। MP 10th Board Exam 2025: एमपी के ग्वालियर में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने समय पर न पहुंचने पर छात्र-छात्राओं को एग्जाम नहीं देने दिया गया। शासकीय पदमा राजे विद्यालय के बाहर छात्र-छात्राओं 26 छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि वे सुबह 8:22 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे। इसके बावजूद भी उन्हें स्कूल में एंट्री नहीं दी गई। उन्होंने जल्दी स्कूल का गेट बंद करने का आरोप लगाया है।
साथ ही कहा कि परीक्षा न दे पाने से उनका एक साल का भविष्य दांव पर लग गया है। हंगामे की सूचना मिलने पुलिस के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग से DEO अजय कटियार, जॉइंट डायरेक्टर दीपक पांडेय और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे थे।
वहीं अब जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार का कहना है। एमपी बोर्ड की सभी परीक्षाएं पूरी होने के बाद जो भी छात्र अनुपस्थित या फेल हो जाते हैं। उनके लिए अलग से परीक्षा का आयोजन कराया जाता है, ऐसे में बाकी बचे इन सभी छात्र-छात्राओं को भी एग्जाम देने का फिर से मौका दिया जाएगा।
परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने पर क्या होता है?
अगर छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र पर समय पर नहीं पहुंचते हैं, तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलती है। हालांकि, परीक्षा के बाद ऐसे छात्रों के लिए अलग से परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
ग्वालियर के शासकीय पदमा राजे विद्यालय में क्या हुआ था?
ग्वालियर के शासकीय पदमा राजे विद्यालय में कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं को समय पर परीक्षा केंद्र पर न पहुंचने पर परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। वे 8:22 बजे पहुंचे थे, लेकिन स्कूल ने उनका प्रवेश नहीं दिया, जिसके कारण छात्रों ने प्रदर्शन किया।
Board Exam में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के लिए क्या विकल्प है?
यदि कोई छात्र Board Exam में अनुपस्थित रहता है, तो उसे बाद में अलग से परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा, जैसा कि जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया।
क्या छात्रों को भविष्य में परीक्षा देने का दूसरा मौका मिलेगा?
हां, जिले के शिक्षा अधिकारी के अनुसार, जो छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहेंगे, उन्हें बाद में परीक्षा देने का दूसरा मौका मिलेगा।
ग्वालियर में परीक्षा न देने वाले छात्रों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग का क्या कदम था?
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी, एसडीएम और अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और छात्रों को आश्वासन दिया कि उन्हें बाद में परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।