Electricity theft in Gwalior: ग्वालियर में बिजली चोरी रोकने के लिए इनफॉर्मर स्कीम शुरू, शिकायत करने पर मिलेगा ये इनाम

ग्वालियर में बिजली चोरी रोकने के लिए इनफॉर्मर स्कीम शुरू...Electricity theft in Gwalior: Informer scheme started to stop electricity theft

Electricity theft in Gwalior: ग्वालियर में बिजली चोरी रोकने के लिए इनफॉर्मर स्कीम शुरू, शिकायत करने पर मिलेगा ये इनाम

Electricity theft in Gwalior | Image Source | IBC24


Reported By: Nasir Gouri,
Modified Date: April 4, 2025 / 12:12 pm IST
Published Date: April 4, 2025 12:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में बिजली चोरी रोकने के लिए इनफॉर्मर स्कीम शुरू,
  • शिकायत करने पर इनफॉर्मर को मिलेगा इनाम,
  • रोजाना 500 से अधिक बिजली चोरी की शिकायतें,

ग्वालियर:  मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के गृह नगर ग्वालियर में बिजली चोरी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना 500 से अधिक बिजली चोरी की शिकायतें सामने आ रही हैं जिससे बिजली विभाग भी हैरान है। इस समस्या को रोकने के लिए बिजली विभाग ने एक अनोखी “इनफॉर्मर स्कीम” शुरू की है।

Read More:  Shikhar Khel Award Announced: प्रदेश सरकार ने की खेल पुरस्कारों की घोषणा, लाइफटाइम अचीवमेंट समेत 27 अवॉर्डी के नाम घोषित, देखें पूरी लिस्ट

इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति अपने पड़ोसी या आसपास किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से बिजली चोरी करने की शिकायत करता है, तो विभाग की विजिलेंस टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी। अगर शिकायत सही पाई जाती है, तो आरोपी पर जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माने की कुल राशि का 10% शिकायतकर्ता के खाते में तुरंत भेज दिया जाएगा, और पूरी राशि जमा होने के बाद शेष 10% इनाम के रूप में दिया जाएगा।

 ⁠

Read More:  Waqf Amendment Bill Passed In Rajya Sabha: देर रात राज्यसभा में भी पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, जानें पक्ष-विपक्ष में पड़े कितने वोट

इनफॉर्मर स्कीम की खास बातें

बिजली चोरी की शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। विजिलेंस टीम मौके पर जाकर कार्रवाई करेगी। शिकायत सही पाए जाने पर जुर्माने की राशि से इनाम मिलेगा। इनाम की राशि सीधे शिकायतकर्ता के बैंक खाते में जमा होगी।

Read More: Manoj Kumar Blockbuster Film: मनोज कुमार को इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए बेचना पड़ा था बंगला, मूवी ने की थी ताबड़तोड़ कमाई

कैसे करें बिजली चोरी की शिकायत?

बिजली विभाग की इनफॉर्मर स्कीम की वेबसाइट पर जाएं। शिकायत में बिजली चोरी का स्थान, अपना नाम, पता और बैंक खाते की जानकारी दर्ज करें। यह जानकारी सीधे मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचेगी। अधिकारियों से विजिलेंस टीम को सूचना दी जाएगी, जो मौके पर जांच करेगी। शिकायतकर्ता का नाम, पता और मोबाइल नंबर पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।