Gwalior Crime News: “13 लाख नहीं देख रहे, 10 हजार की चिंता”, एएसआई का रिश्वत डायलॉग वायरल, रिटायर्ड फौजी ने खोली पोल
Gwalior Crime News: "13 लाख नहीं देख रहे, 10 हजार की चिंता", एएसआई का रिश्वत डायलॉग वायरल, रिटायर्ड फौजी ने खोली पोल
Gwalior Crime News/Image Source: IBC24
- रिटायर्ड फौजी से चेक लौटाने के बदले रिश्वत,
- रिटायर्ड फौजीसे मांगी 10 हजार की घूस,
- वीडियो सबूत के साथ पहुंचा SP दफ्तर,
ग्वालियर: Gwalior Crime News: ग्वालियर में रिटायर्ड फौजी को उनका ही पैसा लौटाने के एवज में 10 हजार रुपया रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। फौजी का कहना है रिश्वत बड़ागांव चौकी प्रभारी एएसआई राजकुमार शर्मा ने मांगी है। एएसआई की इस हरकत का 15 जून को उन्होंने वीडियो भी बनाया है। उसमें एएसआई शर्मा बोलते हुए दिख रहे हैं कि 13 लाख रुपया नहीं देख रहे हो 10 हजार रुपए की चिंता कर रहे हो। वही इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करने की बात कही है।
क्या है पूरा मामला
Gwalior Crime News: दअरसल भिंड असहोना निवासी मुन्नालाल ज्योतिषी का कहना है उन्होंने दो साल पहले पत्नी बैजंती के नाम से बब्लू बुंदेला की पत्नी रागिनी से 25 गुणा 45 वर्ग फीट का प्लॉट 13 लाख 90 हजार रुपये में खरीदा था। इसमें उनके साथ धोखा हो गया। उन्हें जो प्लॉट दिखाया गया उसकी जगह रेंच वाले प्लॉट की रजिस्ट्री कर दी गई। इसकी शिकायत उन्होंने एसपी दफ्तर में की थी। फिर पता चला कि रजिस्ट्री भी गड़बड़ है तो उन्होंने अपने स्तर पर बब्लू बुंदेला पर दवाब बनाया तो उसने एक लाख रुपया तो तत्काल लौटा दिया बाकी रकम 12 लाख 50 हजार रुपये का चैक देने का वादा किया।
Read More : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 25 लाख का इनामी कुंवर मांझी सहित दो नक्सली ढेर, CRPF का एक जवान शहीद
पैसा दो चैक मिल जाएगा
Gwalior Crime News: मामले की जांच बड़ागांव चौकी प्रभारी एएसआई राजकुमार शर्मा के पास है। अब एएसआई शर्मा ने बबलू से उनके नाम का चैक तो ले लिया है लेकिन उन्हें नहीं दे रहे हैं। उसके बदले 10 हजार रुपया घूस मांग रहे हैं। 15 जून को एएसआई राजकुमार शर्मा भिंड मिहोना आए थे। शर्मा ने फोन कर उन्हें बस स्टेंड पर बुलाया था। वहां सीधे कहा था 13 लाख रुपया नहीं देख रहे हो 10 हजार रुपये की चिंता कर रहे हो। पैसा दो चैक मिल जाएगा। मुन्नालाल के मुताबिक उन्होंने एएसआई शर्मा की घूस की डिमांड का वीडियो भी बनाया है और उसे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुँचाकर पुलिस अधिकारियों को वीडियो थमाया है।
घुस मांगने का वीडियो हुआ वायरल
Gwalior Crime News: वही पुलिस के कहना है कि रिटायर्ड फौजी ने एएसआई पर घूस मांगने का आरोप लगाया है। वीडियो और दूसरे तथ्यों के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फरियादी ने बताया की दो साल पहले पत्नी बैजंती के नाम से बब्लू बुंदेला की पत्नी रागिनी से 25 गुणा 45 वर्ग फीट का प्लॉट 13 लाख 90 हजार रुपये में खरीदा था। इसमें उनके साथ धोखा हो गया। उन्हें जो प्लॉट दिखाया गया उसकी जगह रेंच वाले प्लॉट की रजिस्ट्री कर दी गई।
Gwalior Crime News: इसकी शिकायत उन्होंने एसपी दफ्तर में की थी। फिर पता चला कि रजिस्ट्री भी गड़बड़ है तो उन्होंने अपने स्तर पर बब्लू बुंदेला पर दवाब बनाया तो उसने एक लाख रुपया तो तत्काल लौटा दिया बाकी रकम 12 लाख 50 हजार रुपये का चैक देने का वादा किया। मामले की जांच बड़ागांव चौकी प्रभारी एएसआई राजकुमार शर्मा के पास है। अब एएसआई शर्मा ने बबलू से उनके नाम का चैक तो ले लिया है लेकिन उन्हें नहीं दे रहे हैं। उसके बदले 10 हजार रुपया घूस मांग रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया की फरियादी आया था आवेदन दिया है थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कौन सी है जिन्होंने चेक रखा है इस मामले को लेकर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



