Gwalior Crime News: रक्षाबंधन पर मायके गई पत्नी से पड़ोसी ने किया ये कांड, गुस्साए पति ने रची हत्या की साजिश, पर तमंचे के साथ वारदात से पहले गिरफ्तार
Gwalior Crime News: रक्षाबंधन पर मायके गई पत्नी से पड़ोसी ने किया ये कांड, गुस्साए पति ने रची हत्या की साजिश, पर तमंचे के साथ वारदात से पहले गिरफ्तार
Gwalior Crime News/Image Source: IBC24
- रक्षाबंधन पर पत्नी से मारपीट,
- बदला लेने निकला युवक,
- वारदात से पहले तमंचे संग गिरफ्तार,
ग्वालियर: Gwalior Crime News: ग्वालियर में रक्षाबंधन पर मायके आई महिला का उसके पड़ोसी से विवाद होने पर पीट दिया। महिला के पति को इस बात की खबर लगी तो उसने पत्नी की मारपीट करने वाले को गोली मारने की ठान ली। उससे बदला लेने के लिए कट्टे और कारतूस का इंतजाम किया। लेकिन ठिकाने पर पहुंच कर वारदात करता इससे पहले उसके इरादे की भनक पुलिस को लग गई।
Gwalior Crime News: पुलिस ने चैकिंग के दौरान उसे रास्ते में धर दबोच लिया और कट्टा भी जप्त कर लिया। दअरसल शिन्दे की छावनी स्थित कमल सिंह का बाग निवासी अभिषेक खटीक को पड़ाव थाना क्षेत्र के मानसिंह प्रतिमा चौराहा स्थित चेकिंग के दौरान पुलिस ने तमंचे और कारतूस समेत धर दबोचा है। पूछताछ में अभिषेक ने खुलासा किया सिंधिया नगर में उसकी ससुराल है।
Gwalior Crime News: रक्षाबंधन के लिए पत्नी मायके गई हुई है। वहां पड़ोसी ने कहासुनी में उसकी पिटाई की है। पत्नी पर हाथ उठाने वाले की हत्या करना चाहता था।इसलिए उसे गोली मारने के लिए हथियार लेकर घर से निकला था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पास से कट्टा और कारतूस को जप्त कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Facebook



