Gwalior Crime News: किसी और मर्द के साथ चल रहा था पत्नी का अफेयर, पता चलते ही पति ने बीच चौराहे पर महिला को लगाई आग
किसी और मर्द के साथ चल रहा था पत्नी का अफेयर...Gwalior Crime News: Wife was having an affair with another man, as soon as the husband
Gwalior Crime News | Image Source | IBC24
- ग्वालियर- पत्नी को चौराहे पर जलाने की कोशिश,
- पुलिसकर्मी की बहादुरी से टली बड़ी वारदात,
- प्रेम प्रसंग के शक में जलाने की आशंका, आरोपी गिरफ्तार,
ग्वालियर: Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज एक पति ने अपनी पत्नी को बीच चौराहे पर जलाने की कोशिश की। आनन-फानन में ट्रैफिक पुलिस के जवान ने उसे रोकने की कोशिश की जिसमें आरक्षक और पति दोनों झुलस गए।
Gwalior Crime News: दरअसल दोपहर के वक्त पंकज दुबे का अपनी पत्नी काजल दुबे से विवाद हो गया था। विवाद के बाद वह उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जा रहा था। इस दौरान अलकापुरी चौराहे पर काजल दुबे चिल्लाने लगी। आनन-फानन में पुलिसकर्मी ने उन्हें रोक लिया लेकिन इसी दौरान पति ने आग लगा दी।
Gwalior Crime News: हालांकि महिला कम झुलसी जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी पति पंकज दुबे को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस को यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि पत्नी का प्रेम-प्रसंग किसी और व्यक्ति से था जिससे पति नाराज था।

Facebook



