Gwalior Hit and Run Case: पैदल चल रहे बुजुर्ग को टेंपो ने मारी जोरदार टक्कर, कैमरे में कैद हुई हिट एंड रन की घटना
Gwalior Hit and Run Case: पैदल चल रहे बुजुर्ग को टेंपो ने मारी जोरदार टक्कर, कैमरे में कैद हुई हिट एंड रन की घटना
Gwalior Hit and Run Case
Gwalior Hit and Run Case: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हिट एंड रन का केस सामने आया है। यहां तेज और लापरवाही से चला कर ला रहे यात्री वाहन टेंपो चालक ने सड़क पर जा रहे बुजुर्ग राहगीर को टक्कर मार दी। इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Read More: Actor Raj Tarun: मुश्किलों में घिरे मशहूर अभिनेता, महिला ने लगाए गंभीर आरोप, FIR दर्ज
दरअसल, हजीरा थाना क्षेत्र के कांच मिल रोड पर देर रात एक बुजुर्ग सड़क चलकर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार यात्री वाहन टेंपो के चालक ने पीछे से उस बुजुर्ग में टक्कर मार दी और टक्कर मार कर फरार हो गया। टक्कर लगने से बुजुर्ग सड़क पर ही गिर कर घायल हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा।
Read More: Tomato Price Hike: राजधानी में फिर बढ़े टमाटर के तेवर..! इतने रुपए पहुंचे दाम, जनता को अभी नहीं मिलेगी राहत
फिलाहल पुलिस ने वीडियो में दिख रहे टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि ग्वालियर में यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी तेज रफ्तार में एक इनोवा कार ने तीन दो पहिया वाहनों को रौंदते हुए सड़क पर खड़े आधा दर्जन से अधिक लोगों को टक्कर मार दी। लोगों को टक्कर मारने के बाद कार चालक वहां से भाग निकला था। इस घटना में एक ही परिवार के 5 सदस्य बुरी तरह से घायल हुए थे।
Gwalior Hit And Run : टेंपो चालक ने राहगीर को मारी टक्कर। घटना का CCTV फुटेज सामने आया

Facebook



