Gwalior News: बाहर से सटीक दिखने वाले एंबुलेंस की अचानक हुई जांच, मिलीं पुरानी दवाइयां, कर्मचारियों को कुछ पता ही नहीं था…

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। जिले में चल रही 108 और जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस सेवाओं की औचक जांच के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।

  •  
  • Publish Date - November 7, 2025 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 10:16 AM IST

Gwalior News/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में 108 और जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस की औचक जांच में लापरवाही उजागर।
  • निरीक्षण में 4 एम्बुलेंस की जांच हुई, जिनमें से 2 में एक्सपायर्ड दवाइयां मिलीं।
  • CMHO की टीम ने एम्बुलेंस स्टाफ और मेडिकल उपकरणों की स्थिति की समीक्षा की।

Gwalior News: ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। जिले में चल रही 108 और जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस सेवाओं की औचक जांच के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। स्वास्थ्य विभाग की टीम, जिसमें CMHO की टीम शामिल थी, ने कुल 4 एम्बुलेंस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि दो एम्बुलेंस में एक्सपायर्ड दवाइयां मौजूद थीं, जो न केवल मरीजों की सुरक्षा के लिए खतरा थीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े करती हैं।

निरीक्षण के दौरान मिली बड़ी खामियां

Gwalior News: औचक निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि एम्बुलेंस में सभी दवाइयां, उपकरण और मेडिकल सामग्री सही स्थिति में हों और आपातकालीन सेवाओं में किसी प्रकार की कमी न हो। लेकिन निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं। कुछ एम्बुलेंस में मेडिकल उपकरण पुराने और खराब हालत में पाए गए, जबकि कुछ में प्राथमिक उपचार के लिए जरूरी दवाइयां पूरी तरह अनुपलब्ध थीं। विशेष रूप से दो एम्बुलेंस में एक्सपायर्ड दवाओं की मौजूदगी ने स्वास्थ्य विभाग की सुस्त निगरानी और लापरवाही को उजागर किया।

कर्मचारियों को नहीं मिला था स्पष्ट प्रशिक्षण

Gwalior News: CMHO की टीम ने निरीक्षण के दौरान एम्बुलेंस स्टाफ से भी बातचीत की और पाया कि कर्मचारियों को दवाओं और उपकरणों की नियमित जांच के लिए कोई स्पष्ट निर्देश या प्रशिक्षण नहीं मिला है। टीम ने कहा कि यह स्थिति आपातकालीन सेवाओं में मरीजों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है। टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी है और कहा कि जल्द ही सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, इस तरह की लापरवाही आम नहीं है, लेकिन नियमित निरीक्षण और निगरानी की कमी के कारण ऐसे मामले सामने आते हैं। जिले के लोगों के लिए 108 और जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस सेवा जीवनरक्षक साबित होती है, इसलिए यह जरूरी है कि इन सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।

इन्हें भी पढ़ें :-

Home Guard Recruitment 2025: देशभक्ति के साथ जनसेवा का शानदार मौक़ा.. होमगार्ड के 700 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, पढ़ें पूरे डिटेल

National Pension Scheme Guidelines: पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर.. सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, अब 20 वर्षों की रेग्युलर सर्विस जरूरी वरना.

यह मामला कहाँ का है?

यह मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से संबंधित है।

कितनी एम्बुलेंस का निरीक्षण किया गया?

CMHO की टीम ने 4 एम्बुलेंस का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण में क्या खामियां मिलीं?

दो एम्बुलेंस में एक्सपायर्ड दवाइयां मिलीं, और कुछ में उपकरण पुराने या खराब हालत में पाए गए।