Gwalior News: शताब्दी और वंदे भारत के बाद मेमू ट्रेन पर पथराव, इंजन का कांच टूटा, आरोपियों की धरपकड़ में जुटी RPF की टीम
Gwalior News: शताब्दी और वंदे भारत के बाद मेमू ट्रेन पर पथराव, इंजन का कांच टूटा, आरोपियों की धरपकड़ में जुटी RPF की टीम
Gwalior News
ग्वालियर। Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से मेमू ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। ग्वालियर से जौरा तक जाने वाली मेमू ट्रेन पर पथराव हुआ है। इस दौरान मेमू ट्रेन के इंजन का कांच टूट गया। बिरला नगर स्टेशन के पास यह पत्थरबाजी की गई। वहीं इस घटना के बाद आरपीएफ पुलिस ने तत्काल ट्रैक की पेट्रोलिंग शुरू कर आरोपियों की धरपकड़ की तैयारी शुरू कर दी है।
Gwalior News: दरअसल, ग्वालियर रेलवे स्टेशन के आसपास के 15 से 20 किलोमीटर के आउटर में लगातार ट्रेन पर पथराव के मामले सामने आ रहे हैं। बताया गया कि इससे पहले भी इसी क्षेत्र में कई ट्रेनों पर पथराव हुए हैं। वहीं एक बार फिर ग्वालियर से जौरा तक संचालित होने वाली शताब्दी और वंदे भारत के बाद मेमू ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई है। इस पत्थरबाजी की घटना में मेमू ट्रेन के इंजन का कांच टूट गया। वहीं इस पत्थरबाजी की घटना के बाद RPF एक्टिव हो गई और आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Facebook



