Gwalior News: बहुचर्चित कफ सिरप कांड के बाद प्रदेश में फिर दवा कांड! इंजेक्शन बना जान का खतरा, दवा लगते ही कई मरीजों की हालत बिगड़ी…

ग्वालियर जिले के जिला अस्पताल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां मेडिसिन वार्ड में भर्ती कई मरीजों की तबीयत दवा लगने के तुरंत बाद बिगड़ गई।

Gwalior News: बहुचर्चित कफ सिरप कांड के बाद प्रदेश में फिर दवा कांड! इंजेक्शन बना जान का खतरा, दवा लगते ही कई मरीजों की हालत बिगड़ी…

gwalior news/ image source: IBC24

Modified Date: October 25, 2025 / 01:13 pm IST
Published Date: October 25, 2025 1:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर जिला अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में मचा हड़कंप
  • मेट्रोनिडाजोल इंजेक्शन लगने के बाद बिगड़ी मरीजों की तबीयत
  • मरीजों को बुखार, घबराहट और जकड़न की शिकायतें

Gwalior News: ग्वालियर: ग्वालियर जिले के जिला अस्पताल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां मेडिसिन वार्ड में भर्ती कई मरीजों की तबीयत दवा लगने के तुरंत बाद बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि मरीजों को मेट्रोनिडाजोल इंजेक्शन आईपी ड्रिप लगाने के कुछ मिनट बाद ही उनकी हालत अचानक खराब हो गई। मरीजों को तेज बुखार, घबराहट और शरीर में जकड़न जैसी गंभीर शिकायतें आने लगीं।

मामला सामने आते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत ड्रिप बंद कर दी और मरीजों को आपातकालीन इंजेक्शन देकर प्राथमिक उपचार शुरू किया। हालांकि एक मरीज की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे ICU में भर्ती करना पड़ा।

मरीजों की बिगड़ी तबीयत से परिजनों में दहशत

Gwalior News: जैसे ही मरीजों की तबीयत बिगड़ी, उनके परिजनों में दहशत फैल गई। लोगों ने तुरंत नर्सिंग स्टाफ को सूचित किया, जिसके बाद वरिष्ठ डॉक्टरों को बुलाया गया। डॉक्टरों की टीम ने तेजी से मरीजों का इलाज शुरू किया और वार्ड में अन्य मरीजों की भी जांच की गई, ताकि किसी और को दिक्कत न हो। जिला अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी है और कहा गया है कि इस मामले की जांच जल्द की जाएगी। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, यह संभव है कि किसी दवा बैच की गुणवत्ता में गड़बड़ी हुई हो।

 ⁠

ड्रग डिपार्टमेंट ने लिया सैंपल, जांच शुरू

सूत्रों के मुताबिक, ड्रग डिपार्टमेंट ने मेट्रोनिडाजोल इंजेक्शन के बैच का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि इंजेक्शन में कोई रासायनिक गड़बड़ी थी या फिर इंजेक्शन लगाने की प्रक्रिया में त्रुटि हुई। ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने बताया कि मरीजों की हालत अब स्थिर है और स्थिति नियंत्रण में है। फिलहाल सभी मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

हाल ही में सामने आया था सिरप कांड 

Gwalior News: हाल ही में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के परासिया में 7 सितंबर से एक-एक कर कई बच्चों की मौत हो रही थी। छह बच्चों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया और 23 सितंबर को इस तरह हो रही बच्चों की मौत पर अधिकारियों ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि बच्चों की मौत कफ़ सिरप पीने के बाद किडनी फेल होने से हो रही है। ये सिरप तमिलनाडु के कांचीपुरम ज़िले में श्रीसन फ़ार्मास्युटिकल्स कंपनी बनाती थी। यह सिरप छिंदवाड़ा और आसपास के कस्बों में बिक्री के लिए उपलब्ध था।

इन्हें भी पढ़ें :- 

Indore News: इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों के साथ हुई शर्मनाक घटना… होटल के बाहर युवकों ने की गंदी हरकत, सुरक्षा पर उठे सवाल

Balrampur News: बाप की डांट नहीं सह सका बेटा…शराब के नशे में पागल होकर की पिता की हत्या, बलरामपुर में दर्दनाक वारदात से गांव दहला !


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।