Gwalior News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior Honeytrap Case: शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को उसकी ही भाभी ने महिला साथी और अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर हनीट्रैप का शिकार बनाया। आरोपियों ने युवक को झूठे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की।
Gwalior News: पुलिस को दी शिकायत में युवक ने बताया कि भाभी ने पहले उसे बातचीत के बहाने बुलाया और फिर अपनी महिला साथी और अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी युवक से मारपीट करने लगे और ब्लैकमेल करते हुए कहा कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो उस पर झूठा रेप केस दर्ज करवा दिया जाएगा। जब युवक ने इतनी बड़ी रकम देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई की और जबरन 8,000 रुपये छीन लिए।
Gwalior News: इसके बाद उससे कहा गया कि शेष पैसे की व्यवस्था कर के दोबारा संपर्क करे। युवक किसी तरह वहां से निकला और सीधे गोला का मंदिर थाने पहुंचा जहां उसने पूरी घटना की जानकारी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भाभी उसकी महिला साथी और अन्य तीन लोगों सहित कुल पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की तलाश और जांच में जुट गई है।