Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंची एक महिला ने अपने 50 साल के भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि उसका भाई उसके साथ न सिर्फ मारपीट करता है, बल्कि उसका शारीरिक शोषण भी करता है। पीड़ित महिला ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उसके भाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसे न्याय दिलाया जाए।
दरअसल आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक ऐसा मामला आया जिसने सभी को हिला कर रख दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंची महिला ने बताया कि उसके पिता की लगभग 30 साल पहले मौत हो चुकी है और मां को गुज़रे हुए 15 साल हो चुके हैं। उसके बाद उसका एक और भाई था, जिसका बीमारी के कारण कुछ साल पहले निधन हो गया। अब वह अपने 50 साल के बड़े भाई के साथ रहती है। महिला का आरोप है कि उसका भाई उसके साथ आए दिन मारपीट करता है और उसका शारीरिक शोषण भी करता है।
Gwalior News: महिला ने बताया कि उसका भाई उसकी शादी न करके अपने पास रखने की बात कहता है। इसके अलावा वह कुछ सालों से बाबा बनने का ढोंग कर रहा है, जिसकी आड़ में गांजा बेचने का भी काम करता है। जब महिला ने भाई को पुलिस के पास जाने की धमकी दी, तो आरोपी उसे रोकता और हर बार कहता कि “पुलिस तो मेरी जेब में रहती है। महिला के अनुसार, जब उसके भाई का मन करता है, वह उसे मारपीट भी करता है। महिला शिकायत करने पड़ोसियों के साथ पुलिस के पास आई थी। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत को सुनकर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे पिता की लगभग 30 साल पहले मौत हो चुकी है और मां को गुज़रे हुए 15 साल हो चुके हैं। उसके बाद मेरा एक और भाई था जो बीमारी के कारण कुछ साल पहले निधन हो गया। अब मैं अपने 50 साल के बड़े भाई के साथ रहती हूँ। वह मेरे साथ आए दिन मारपीट करता है और शारीरिक शोषण करता है। मेरा भाई मेरी शादी न करके मुझे अपने पास रखने की बात कहता है। वह कुछ सालों से बाबा बनने का ढोंग कर रहा है और इसकी आड़ में गांजा बेचता भी है। जब मैंने उसे पुलिस के पास जाने की धमकी दी तो वह मुझे रोकता और हर बार कहता है कि पुलिस मेरी जेब में रहती है। मैं चाहती हूँ कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।