gwalior news
Gwalior News: ग्वालियर: ग्वालियर के राजनीतिक गलियारे में फिर से हलचल हुई है। पीएम की तारीफ करने पर निष्कासित किए गए और ग्पूवालियर के पूर्व नगर निगम नेता प्रतिपक्ष कृष्ण राव दीक्षित बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बता दें कि कृष्ण राव दीक्षित केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में शामिल हुए हैं।
बता दें कि नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष कृष्ण राव दीक्षित को जयविलास पैलेस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत करा। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष, मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर, मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा भी मौजूद रहे।
कृष्ण राव दीक्षित वही हैं जिन्हें मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मोदी की तारीफ करने पर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ग्वालियर नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष कृष्ण राव दीक्षित ने अपनी ही पार्टी की विचारधारा पर सवाल खड़ा करते हुए कम्युनिस्ट और फासीवादी विचारधारा की पार्टी होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने उन्हें नोटिस जारी कर पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने पर जवाब तलब किया था। लेकिन कृष्ण राव दीक्षित ने उनके नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया जिसके बाद उन्हें कांग्रेस ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।