Gwalior News: क्रेडिट कार्ड पॉइंट्स के चक्कर में पुलिसकर्मी से ठग ने उड़ाए लाखों रुपए, जानिए कैसे हुआ पूरा फ्रॉड

क्रेडिट कार्ड पॉइंट्स के चक्कर में पुलिसकर्मी से ठग ने उड़ाए लाखों रुपए...Gwalior News: In the name of credit card points, a thug swindled

Gwalior News: क्रेडिट कार्ड पॉइंट्स के चक्कर में पुलिसकर्मी से ठग ने उड़ाए लाखों रुपए, जानिए कैसे हुआ पूरा फ्रॉड

Gwalior News | Image Source | IBC24

Modified Date: June 1, 2025 / 07:18 pm IST
Published Date: June 1, 2025 7:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीटीएस तिघरा में पदस्थ पुलिसकर्मी के साथ 1.59 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी,
  • क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम कराने के बहाने 1.59 लाख रुपए की ठगी,
  • पुलिसकर्मी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की,

ग्वालियर: Gwalior News:  ग्वालियर के पीटीएस तिघरा में पदस्थ एक पुलिसकर्मी के साथ 1.59 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई। क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम कराने के बहाने 1.59 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दे डाला। जिसकी पुलिसकर्मी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की है। वही क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Read More : Kaushambi Ashram Rap Case: आश्रम वेब सीरीज जैसा कांड! योग के नाम पर आश्रम संचालिका ने साध्वी को बेहोश कर सौंपा दरिंदे को, युवक ने बनाया हवस का शिकार

Gwalior News:  दअरसल शहर के श्याम नगर कुंज विहार कॉलोनी गोले का मंदिर निवासी शंभूदयाल कौरव पीटीएस तिघरा में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। जिसने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वहां आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड का उपयोग करता हैं। 20 मई को उसके पास एक अंजान नंबर से फोन आया। जिस पर एक महिला ने बात करतें हुए कहा कि वह क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बात कर रही है। आपके क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट रिवार्ड प्वाइंट्स हैं। जिन्हें आप रिडेम करवा सकते हैं।

 ⁠

Read More : Kangana Ranaut Statement: “माफी मांगने के बाद भी जेल, बंगाल को नॉर्थ कोरिया न बनाएं?” लॉ स्टूडेंट की गिरफ्तारी पर भड़की कंगना रनौत

Gwalior News:  फरियादी ने पूछा कि कैसे होगा। इस पर महिला ठग ने एक वेबसाइट पर जानकारी भरने के लिए कहा। जैसे ही फरियादी ने क्रेडिट कार्ट की जानकारी वेबसाइट पर भरी वैसे ही 1,58,877.48 रुपए कटने का मैसेज आया और फोन करने वाली महिला ने फोन कट कर दिया। तब अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ। इसके बाद पुलिसकर्मी ने क्राइम ब्रांच थाने पहुंचकर शिकायत की। वही क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने पुलिसकर्मी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी महिला ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Read More : Amit Shah In Bengal: कोलकाता में अमित शाह का ममता बनर्जी को खुली चुनौती, बोले- दीदी में हिम्मत है तो हिंसा के बिना चुनाव लड़ें, जमानत जब्त हो जाएगी

Gwalior News:  ग्वालियर CSP रोबिन जैन ने बताया की ग्वालियर के पीटीएस तिघरा में पदस्थ एक पुलिसकर्मी के साथ 1.59 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई। क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम (कैश) कराने के बहाने 1.59 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दे डाला। जिसकी पुलिसकर्मी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की है। वही क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।