Uttar Pradesh News. Image Source- IBC24
Gwalior News: ग्वालियर के मुरार स्थित जिला अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अस्पताल परिसर में पार्किंग स्टाफ और एक गर्भवती महिला के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है, जब एक गर्भवती महिला को इलाज के लिए उसके परिजन जिला अस्पताल मुरार लेकर आए थे। इसी दौरान पार्किंग को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद अचानक गाली-गलौज में तब्दील हो गया और फिर देखते ही देखते मामला हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गया।
Gwalior News: जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के बाहर पार्किंग को लेकर महिला के परिजनों और पार्किंग स्टाफ के बीच कहासुनी शुरू हुई। आरोप है कि महिला की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे अस्पताल के नजदीक ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पार्किंग स्टाफ ने गाड़ी अंदर ले जाने से रोका। जब परिजनों ने निवेदन किया तो स्टाफ की ओर से कथित रूप से गाली-गलौज की गई। इसके बाद मामला इतना बिगड़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई, जिसमें महिला के परिजनों और स्टाफ के बीच जमकर मारपीट हुई।
घटना की सूचना मिलते ही मुरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों से बयान लिए हैं और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि असली दोषियों की पहचान की जा सके।
Gwalior News: गर्भवती को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि महिला की हालत स्थिर है, लेकिन तनावपूर्ण माहौल उसके लिए ठीक नहीं है। पार्किंग स्टाफ की मनमानी और बदतमीजी की शिकायत पहले भी कई बार सामने आ चुकी है, लेकिन प्रशासन ने कभी सख्त कदम नहीं उठाए।
वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी पूरी जांच कराई जा रही है। यदि पार्किंग स्टाफ दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।