Publish Date - May 27, 2025 / 01:33 PM IST,
Updated On - May 27, 2025 / 01:33 PM IST
CG DMF Scam Update | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
DMF घोटाले में बड़ी कार्रवाई,
रानू साहू, सौम्या चौरसिया समेत 9 पर चार्जशीट दाखिल
EOW ने पेश की 6 हजार पन्नों की चार्जशीट,
रायपुर: CG DMF Scam Update: छत्तीसगढ़ के चर्चित DMF घोटाले मामले में आज एक बड़ी कानूनी कार्रवाई सामने आई है। EOW की विशेष अदालत में इस बहुचर्चित घोटाले की चार्जशीट पेश की गई है। करीब 6,000 पन्नों की इस विस्तृत चार्जशीट में नौ आरोपियों को नामजद किया गया है।
CG DMF Scam Update: इस चार्जशीट में पूर्व IAS अधिकारी रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी सहित कई प्रमुख नाम शामिल हैं। चार्जशीट को अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेश किया गया जिसमें सभी आरोपियों को पेश किया गया।
CG DMF Scam Update: यह चार्जशीट पिछले कई महीनों से चल रही जांच के आधार पर तैयार की गई है और इसमें घोटाले से जुड़ी विस्तृत जानकारी, दस्तावेज़ी सबूत, वित्तीय लेन-देन और गवाहों के बयान शामिल हैं। EOW द्वारा दायर की गई चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि इन आरोपियों ने DMF के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया और करोड़ों रुपये के घोटाले को अंजाम दिया।
DMF घोटाला एक ऐसा मामला है जिसमें "DMF फंड" का दुरुपयोग करके करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितताएं की गईं। यह फंड खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए होता है।
DMF घोटाले में कितने लोगों को आरोपी बनाया गया है?
चार्जशीट में "DMF घोटाले" के तहत कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
क्या DMF घोटाले में कोई पूर्व IAS अधिकारी शामिल है?
हाँ, "DMF घोटाले" में पूर्व IAS रानू साहू का नाम प्रमुख आरोपियों में शामिल है।
EOW ने "DMF घोटाले" की चार्जशीट कब दाखिल की?
EOW ने चार्जशीट आज, रायपुर की विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दाखिल की।
क्या DMF घोटाले में सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है?
जी हाँ, "DMF घोटाले" में आरोप है कि आरोपियों ने सरकारी फंड का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हुए करोड़ों रुपये का घोटाला किया।