Gwalior School News: जूनियर्स ने सीनियर को घेरकर किया ऐसा काम, प्रिंसिपल ने 6 छात्रों को किया सस्पेंड
Gwalior School News ग्वालियर ग्लोरी स्कूल में छात्र झगड़े, एक छात्र घायल, जूनियर छात्रों ने सीनियर को घेरकर की मारपीट,
Dambrudhar Ulka passes away
Gwalior School News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्वालियर स्थित ग्लोरी स्कूल में छात्रों के मारपीट का मामला सामने आया है। यहां के जुनियर्स छात्रों ने मिलकर सीनियर को घेर लिया।
Gwalior School News: आपसी झगड़े के चलते जुनियर्स ने सीनियर छात्रों को घेरकर जमकर मारपीट की। जिसके चलते एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र के माथे पर 3 टांके आए है। इस मामले में प्रिंसिपल ने स्ट्रिक्ट एक्शन लेते हुए 6 छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।
ये भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को मिलने जा रहा बड़ा तोहफा, खाते में बढ़कर आएगी राशि
ये भी पढ़ें- Indore Crime News: 8वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ हुआ गंदा काम, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Facebook



