Gwalior Shivay Kidnaping Case : पुलिस ने किया किडनैपरों का शॉर्ट एनकाउंटर, पकड़े गए दो बदमाश, पूछताछ में खुलेगा शिवाय गुप्ता अपहरण का राज

पुलिस ने किया किडनैपरों का शॉर्ट एनकाउंटर...Gwalior Shivay Kidnapping Case: Police did a short encounter with the kidnappers

Gwalior Shivay Kidnaping Case : पुलिस ने किया किडनैपरों का शॉर्ट एनकाउंटर, पकड़े गए दो बदमाश, पूछताछ में खुलेगा शिवाय गुप्ता अपहरण का राज

Gwalior Shivay Kidnaping Case |Image Source | IBC 24

Modified Date: February 16, 2025 / 09:03 am IST
Published Date: February 16, 2025 9:03 am IST

ग्वालियर : Gwalior Shivay Kidnaping Case : ग्वालियर में छह साल के मासूम शिवाय गुप्ता का अपहरण कर लिया गया था, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया। हालांकि, पुलिस की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई के चलते 14 घंटे के भीतर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी संज्ञान लिया और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

Read More : Radhika Khera Latest Tweet: नतीजों के बाद राधिका खेड़ा ने कसा तंज.. एजाज ढेबर को बताया ‘कका का पंटर’.. कहा, उठ गई भ्रष्टाचार की बारात..

Gwalior Shivay Kidnaping Case : इस घटना के बाद ग्वालियर और मुरैना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई थी। आखिरकार, बीती रात पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों ओर से गोलियां चलीं। पुलिस को सूचना मिली कि शिवाय गुप्ता के अपहरण में शामिल बदमाश मुरैना जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र के कोतवाल डैम के पास छिपे हुए हैं। इसके बाद तीन पुलिस दल तुरंत उनकी तलाश में निकले। आमना-सामना होते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए शॉर्ट एनकाउंटर किया।  इस दौरान दोनों बदमाश राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर के पैरों में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए।पुलिस ने तुरंत उन्हें पकड़ लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ के बाद पुलिस को बदमाशों के पास से एक पिस्तौल, एक कट्टा, जिंदा राउंड और एक लाल रंग की अपाची बाइक मिली। पुलिस ने बताया कि शिवाय गुप्ता के अपहरण में भी इसी लाल रंग की बाइक का इस्तेमाल किया गया था।

 ⁠

Read More : Wrestler Saurav Gurjar On Ranveer Allahbadia: ‘उसे सिक्योरिटी भी नहीं बचा पाएगी..’ रणवीर इलाहाबादिया को WWE के इस खतरनाक रेसलर ने दी जान से मारने की धमकी

बदमाशों से पूछताछ के बाद हो सकते हैं बड़े खुलासे

Gwalior Shivay Kidnaping Case : फिलहाल, दोनों बदमाशों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। जैसे ही उनकी हालत में सुधार होगा, पुलिस उनसे पूछताछ करेगी, जिससे इस गिरोह के अन्य सदस्यों और अपहरण के मकसद का खुलासा हो सकता है। इस घटना के बाद ग्वालियर और मुरैना पुलिस को सराहा जा रहा है, जिन्होंने न सिर्फ बच्चे को सुरक्षित बचाया, बल्कि अपराधियों को भी पकड़ लिया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।