Imarti Devi Video Viral: 'FIR नहीं करोगे तो तुम यहां नहीं रह पाओगे..' थाना प्रभारी को धमकाते इमरती देवी और समर्थकों का वीडियो वायरल |

Imarti Devi Video Viral: ‘FIR नहीं करोगे तो तुम यहां नहीं रह पाओगे..’ थाना प्रभारी को धमकाते इमरती देवी और समर्थकों का वीडियो वायरल

Imarti Devi Video Viral: 'FIR नहीं करोगे तो तुम यहां नहीं रह पाओगे..' थाना प्रभारी को धमकाते इमरती देवी और समर्थकों का वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: February 11, 2025 / 03:55 PM IST
,
Published Date: February 11, 2025 3:35 pm IST

Imarti Devi Video Viral: ग्वालियर। अपने बेबाक बयानबाजी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली भाजपा नेत्री और पूर्व मंत्री इमरती देवी एक बार फिर चर्ची में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो और उनके समर्थक पुलिस को धमकाते हुए नजर आए।

Read more: Railway Senior Citizen Concession: वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी.. फिर मिल सकती है रेलवे टिकट में छूट! लोकसभा में कांग्रेस सांसद ने की मांग 

वायरल हे रहे इस वीडियो में पूर्व मंत्री इमरती देवी देहात थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश को  धमकाते हुए कहती नजर आई कि, FIR दर्ज करो तुम्हारी कोई नौकरी तो नहीं खालेगा। इमरती देवी के आगे समर्थक भी टीआई को धमकाते दिखे। उनके समर्थक कह रहे थए कि, FIR नहीं करोगे तो तुम यहां नहीं रह पाओगे।

Read more: Groom Viral Video: अपनी ही शादी के दिन कंट्रोल नहीं कर पाया दूल्हा, सड़क पर ही करने लगा ऐसा काम, वीडियो देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन 

दरअसल, पूर्व मंत्री इमरती देवी बालाजी मंदिर के पुजारी सोनू महाराज से मारपीट के मामले में उनके समर्थन में पहुंची थी। सोनू महाराज और उनके सेवक के साथ पड़ोस के परिवार ने मारपीट की थी। इसकी सूचना मिलते ही मंदिर से जुड़े भक्त और हिन्दू संगठन देहात थाना पहुंचे थे। भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। बड़ी संख्या में सभी ने थाना में हनुमान चालीसा पाठ कर पुलिस के प्रति विरोध प्रदर्शन किया था।

Read more: Bull Attacks Low-Floor Bus: लो फ्लोर बस में सांड का आतंक.. डरकर भागे ड्राइवर और कंडक्टर, यात्रियों में मची चीख-पुकार, देखें वीडियो 

पुलिस के आरोपियों पर लूट की धारा न लगाने पर जमकर बहस हुई। मामला इतना गंभीर हुआ कि सोनू महाराज समेत 200 लोगों की भीड़ ने कृषि उपज मंडी के सामने जाम लगा दिया। इस दौरान महाराज ने सड़क पर ही खुद पर केरोसिन उड़ेल लिया और आत्महत्या करने की कोशिश की थी। यह देख वहां मौजूद सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल समेत पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। लोगों ने उनके हाथों से केरोसिन छुड़ाया। सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री इमरती देवी भी मौके पर पहुंची और पुलिस प्रशासन को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। इस मामले को लेकर एक बार फिर इमरती देवी थाने पहुंची थी।