Bull Attacks Low-Floor Bus। Photo Credit: @AnuragVerma_SP
Bull Attacks Low-Floor Bus: राजस्थान। सोशल माीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दो सांडों को आपस में लड़ते देखा जा सकता है। हैरानी की बात तो ये है कि झगड़ते हुए सांड एक लो-फ्लोर बस में घुस गए। सांडों के बस में घुसते ही, बस स्टैंड पर खड़ी लो-फ्लोर बस से सवारी चीखते हुए जान बचाकर बाहर निकले। ड्राइवर और कंडक्टर भी बस छोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। गनीमत रही कि सांडों की इस लड़ाई में सिर्फ बस को नुकसान पहुंचा, किसी व्यक्ति को किसी तरह की चोट नहीं आई।
यह वीडियो जयपुर का बताया जा रहा है, जहां सोमवार रात लगभग 8.30 बजे शहर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में सीकर-जयपुर हाईवे पर टोड़ी मोड़ पर यह घटना हुई। एक लो-फ्लोर बस में दो सांडों झगड़ते हुए घुस गए। बस अजमेरी गेट से हरमाड़ा जा रही थी। इसी बीच एक सांड बस में घुस गया। नजारा देख बस में बैठी सवारियों के बीच चीख-पुकार मच गई। बस में सवारी कम थीं और वह सभी, जल्दी-जल्दी बस की खिड़कियों से बाहर कूद गए।
बता दें कि, सांडों की इस लड़ाई में बस के शीशे टूट गए। इससे बस को काफी नुकसान पहुंचा। लेकिन गनीमत रही कि किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई। बस में घुसने के बाद एक सांड ने बस में जमकर उत्पात मचाया, जबकि दूसरा बस के गेट पर खड़ा रहा।
जयपुर : लो फ्लोर बस में घुसा सांड, मचाया उत्पात, डरकर भागे ड्राइवर और कंडक्टर
◆ सांड ने बस के शीशे भी तोड़ दिए pic.twitter.com/edVdWF13Hl
— Anurag Verma ( PATEL ) (@AnuragVerma_SP) February 11, 2025