ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर कहा कि बहुत बड़ा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हो रहा है।
सिंधिया ने इन्वेस्टर मीट को लेकर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
कुंभ को लेकर ममता बनर्जी की टिपण्णी पर सिंधिया ने बड़ा बयान दिया।
ग्वालियर। Jyotiraditya Scindia Latest Statement: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय प्रवास पर आए हुए हैं। इस दौरान ग्वालियर एयरपोर्ट पर बीजेपी की कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है। उसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर कहा कि बहुत बड़ा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हो रहा है, उद्घाटन मैं पीएम आ रहे हैं, ये एक नया सूर्योदय मध्य प्रदेश का हो रहा है, प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के नेतृत्व हो रहा है, इससे मध्य प्रदेश का विकास और प्रगति करेगा।
वहीं सिंधिया ने इन्वेस्टर मीट को लेकर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। कांग्रेस ने तो सिर्फ देश की समृद्धि, विकास राह में रोड़े अटकाएं है, कांग्रेस को स्वागत करना चाहिए। न की नकारात्मक सोच रखना चाहिए, नही तो ऐसे ही स्थिति होगी, जैसे बाकी प्रदेश में हो रही है।
इसके साथ कुंभ को लेकर ममता बनर्जी की टिपण्णी पर सिंधिया ने कहा कि धार्मिक पद्धति विचारधारा को इस तरह से कलंकित करना, मैं मानता हूं उससे बुरी बात नहीं हो सकती। 50 करोड लोगों ने जाकर त्रिवेणी संगम में स्नान किया है, मैंने स्वयं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं, संगम में जाकर स्नान किया है, उस स्थान को इस तरह से अपनी बातों से दूषित करना। बंगाल से या किसी दूसरे राज्य से टीका टिप्पणी करना आसान है, जब आप स्वयं भी नहीं गए हो। अपनी केवल राजनीतिक रोटियां सेक रहे हो, हिंदू धर्म पर सनातन धर्म पर इससे बड़ी निंदा कोई नहीं हो सकती।
ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर क्या कहना था?
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में कहा कि मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट एक नया सूर्योदय लेकर आएगा, जो राज्य के विकास और प्रगति में मदद करेगा। उन्होंने कांग्रेस से नकारात्मक सोच छोड़ने की अपील की और ममता बनर्जी की कुंभ पर की गई टिप्पणी की आलोचना की।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट क्या है?
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट एक बड़ा सम्मेलन है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से निवेशकों को आमंत्रित किया जाता है, ताकि वे राज्य के विकास में योगदान दे सकें। इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
कांग्रेस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या आरोप लगाए?
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी ने हमेशा देश की समृद्धि और विकास में रुकावट डाली है और कांग्रेस को समिट का स्वागत करना चाहिए, न कि नकारात्मक सोच अपनानी चाहिए।
ममता बनर्जी की टिप्पणी पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या प्रतिक्रिया दी?
ममता बनर्जी की कुंभ पर की गई टिप्पणी पर सिंधिया ने कहा कि धार्मिक पद्धतियों और विचारधाराओं को इस तरह से कलंकित करना गलत है। उन्होंने कहा कि 50 करोड़ लोग त्रिवेणी संगम में स्नान करने गए थे, और खुद भी वहां स्नान का सौभाग्य प्राप्त किया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी यात्रा के दौरान क्या कहा?
उन्होंने ग्वालियर में अपने दौरे के दौरान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर सकारात्मक बयान दिए और इस समिट को राज्य के लिए एक नई दिशा और प्रगति का अवसर बताया।