Reported By: Nasir Gouri
,Jyotiraditya Scindia Statement/Image Credit: IBC24 File
Jyotiraditya Scindia Statement: ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 3 दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आएं हुए हैं। वे इस दौरान शिवपुरी-गुना लोकसभा में सरकारी कार्यक्रमों में शामिल हुए। आज एयरपोर्ट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि, आज दूरसंचार दिवस है, विश्व में दूरसंचार क्रांति आ रही है, भारत अग्रिम पंक्ति में है। 5G में तेजी का रोल आउट हुआ है, 22 महीने में 99 फीसदी काम हुआ है, 6G में नियम बनने जा रहे है, भारत तेजी से काम करेगा।
ग्वालियर में जून महीने में होने वाले MPL पर सिंधिया ने कहा है कि, MPL का रोमांच ग्वालियर में देखने को मिलेगा। MPL और GDCA लेकर आ रहा है, पिछली बार 5 टीम बनी थी, इस बार दो नई टीम बनाई गयी है। तीन महिला टीम भी खेलेगी, पिछली बार के 6 खिलाड़ी आईपीएल में गए थे। ये एमपीएल लीक नई क्रांति लेकर आ रही है। इस बार लीग भी बहुत रोमांचित रहेगा।
Jyotiraditya Scindia Statement: पाकिस्तान का साथ देने पर तुर्की के विरोध पर सिंधिया ने कहा है कि, देश का भावुक निर्णय है। मैं देश की जनता के साथ हूं, वो आतंकवाद का साथ दे रहा था, राष्ट्र सर्वोपरि है। राष्ट्र की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं करेगा।