Jyotiraditya Scindia Statement: ‘देश का भावुक निर्णय है..’ पाकिस्तान का साथ देने पर तुर्की के विरोध पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कह दी ये बड़ी बात
Jyotiraditya Scindia Statement: 'देश का भावुक निर्णय है..' पाकिस्तान का साथ देने पर तुर्की के विरोध पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान
Jyotiraditya Scindia Statement/Image Credit: IBC24 File
- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 3 दिवसीय ग्वालियर दौरे पर
- विश्व में दूरसंचार क्रांति आ रही है - सिंधिया
- MPL का रोमांच ग्वालियर में देखने को मिलेगा - सिंधिया
- पकिस्तान का साथ देने पर तुर्की के विरोध पर सिंधिया ने कहा - राष्ट्र की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं करेगा
Jyotiraditya Scindia Statement: ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 3 दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आएं हुए हैं। वे इस दौरान शिवपुरी-गुना लोकसभा में सरकारी कार्यक्रमों में शामिल हुए। आज एयरपोर्ट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि, आज दूरसंचार दिवस है, विश्व में दूरसंचार क्रांति आ रही है, भारत अग्रिम पंक्ति में है। 5G में तेजी का रोल आउट हुआ है, 22 महीने में 99 फीसदी काम हुआ है, 6G में नियम बनने जा रहे है, भारत तेजी से काम करेगा।
Read More: MP Civil Judge Bharti: हाई कोर्ट ने हटाई सिविल जज भर्ती पर लगी रोक, इतने महीने के अंदर प्रक्रिया पूरी करने के दिए निर्देश
ग्वालियर में जून महीने में होने वाले MPL पर सिंधिया ने कहा है कि, MPL का रोमांच ग्वालियर में देखने को मिलेगा। MPL और GDCA लेकर आ रहा है, पिछली बार 5 टीम बनी थी, इस बार दो नई टीम बनाई गयी है। तीन महिला टीम भी खेलेगी, पिछली बार के 6 खिलाड़ी आईपीएल में गए थे। ये एमपीएल लीक नई क्रांति लेकर आ रही है। इस बार लीग भी बहुत रोमांचित रहेगा।
Read More: Husband Killed Wife: ससुराल से लौटते वक्त पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर लाश के टुकड़े कर खिला दिया मछलियों को, सैफुद्दीन की करतूत जानकर दहल जाएगा दिल
Jyotiraditya Scindia Statement: पाकिस्तान का साथ देने पर तुर्की के विरोध पर सिंधिया ने कहा है कि, देश का भावुक निर्णय है। मैं देश की जनता के साथ हूं, वो आतंकवाद का साथ दे रहा था, राष्ट्र सर्वोपरि है। राष्ट्र की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं करेगा।

Facebook



