Husband Killed Wife: ससुराल से लौटते वक्त पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर लाश के टुकड़े कर खिला दिया मछलियों को / Image Source: IBC24 Customized
श्रावस्ती: Husband Killed Wife and fed to Fishes प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बीते कुछ दिनों से अवैध संबंध के चलते पति-पत्नी के हत्या के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला श्रावस्ती जिले से सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या करके मछलियों को खिला दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पति दहेज के लिए मृतक पत्नी को परेशान करता था और इसी बात को लेकर दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब शक के आधार पर मृतक की बहन ने पुनिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
Husband Killed Wife and fed to Fishes मिली जानकारी के अनुसार मामला श्रावस्ती जनपद के थाना हरदत्तनगर गिरन्ट के जब्दी गांव है, जहां रहने वाले सैफुद्दीन ने मुकीन उर्फ सबीना की हत्या कर लाश के कुछ हिस्सों को मछलियों को खिला दिया। बताया जा रहा है कि घटना के दिन सैफुद्दीन पत्नी सबीना को लेकर लखनऊ निकला था, लेकिन रास्ते में ही उसकी हत्या कर दिया। वहीं, जब सबीना के भाई ने सैफुद्दीन को फोन किया तो उसका फोन बंद आया।
वारदात के दिन ही शाम को सबीना की बहन ने देखा कि वह अपने ससुराल के पास ही टहलता दिखा। इसी बात पर सबीना की बहन को शक हुआ तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की तलाश शुरू और सैफ़ुद्दीन से पुछताछ की। सैफ़ुद्दीन पुलिस को दो दिनों तक गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद सैफ़ुद्दीन ने अपना गुनाह कुबूल किया।
सैफ़ुद्दीन ने पुलिस को बताया कि एक बाग में घटना को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपी की बताई हुई जगह पर जब पहुंची को वहां पर सबीना का एक हाथ जला हुआ मिला, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने सैफ़ुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।