Husband Killed Wife: ससुराल से लौटते वक्त पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर लाश के टुकड़े कर खिला दिया मछलियों को, सैफुद्दीन की करतूत जानकर दहल जाएगा दिल

Husband Killed Wife: ससुराल से लौटते वक्त पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर लाश के टुकड़े कर खिला दिया मछलियों को, सैफुद्दीन की करतूत जानकर दहल जाएगा दिल

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 10:15 AM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 10:15 AM IST

Husband Killed Wife: ससुराल से लौटते वक्त पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर लाश के टुकड़े कर खिला दिया मछलियों को / Image Source: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • पत्नी की निर्मम हत्या
  • फोन बंद और संदिग्ध गतिविधियों से हुआ शक
  • पुलिस की सख्ती में उगला सच

श्रावस्ती: Husband Killed Wife and fed to Fishes प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। ​बीते कुछ दिनों से अवैध संबंध के चलते पति-पत्नी के हत्या के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला श्रावस्ती जिले से सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या करके मछलियों को खिला दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पति दहेज के लिए मृतक पत्नी को परेशान करता था और इसी बात को लेकर दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब शक के आधार पर मृतक की बहन ने ​पुनिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Read More: Test Team New Captain: हो गया टेस्ट टीम के नए कप्तान के नाम का ऐलान.. इस युवा खिलाड़ी को बोर्ड ने सौंपी कमान, आप भी जानें नाम

Husband Killed Wife and fed to Fishes मिली जानकारी के अनुसार मामला श्रावस्ती जनपद के थाना हरदत्तनगर गिरन्ट के जब्दी गांव है, जहां रहने वाले सैफुद्दीन ने मुकीन उर्फ सबीना की हत्या कर लाश के कुछ हिस्सों को मछलियों को खिला दिया। बताया जा रहा है कि घटना के दिन सैफुद्दीन पत्नी सबीना को लेकर लखनऊ निकला था, लेकिन रास्ते में ही उसकी हत्या कर दिया। वहीं, जब सबीना के भाई ने सैफुद्दीन को फोन किया तो उसका फोन बंद आया।

वारदात के दिन ही शाम को सबीना की बहन ने देखा कि वह अपने ससुराल के पास ही टहलता दिखा। इसी बात पर सबीना की बहन को शक हुआ तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की तलाश शुरू और सैफ़ुद्दीन से पुछताछ की। सैफ़ुद्दीन पुलिस को दो दिनों तक गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद सैफ़ुद्दीन ने अपना गुनाह कुबूल किया।

Read More: Operation Sindoor Update: सांसद ओवैसी और थरूर को PM मोदी ने दी बड़ी जिम्मेदारी.. अलग-अलग देशों को बताएंगे ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की वजह और कामयाबी..

सैफ़ुद्दीन ने पुलिस को बताया कि एक बाग में घटना को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपी की बताई हुई जगह पर जब पहुंची को वहां पर सबीना का एक हाथ जला हुआ मिला, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने सैफ़ुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।

सैफुद्दीन हत्याकांड क्या है और यह कहां हुआ?

सैफुद्दीन हत्याकांड उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के जब्दी गांव का मामला है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी सबीना की हत्या कर शव के टुकड़े करके मछलियों को खिला दिया।

सैफुद्दीन ने पत्नी की हत्या क्यों की?

आरोपी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। शुरुआती जांच में अवैध संबंध और पारिवारिक विवाद की भी आशंका जताई जा रही है।

सबीना की गुमशुदगी का पता कैसे चला?

वारदात के दिन सबीना की बहन को आरोपी के व्यवहार पर शक हुआ, जब वह ससुराल के पास टहलता दिखा लेकिन सबीना गायब थी। उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

क्या सैफुद्दीन ने गुनाह कबूल किया है?

हां, पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी ने हत्या की बात मानी और बताया कि उसने लाश के टुकड़े कर मछलियों को खिला दिया।

सैफुद्दीन हत्याकांड में अब तक क्या कार्रवाई हुई है?

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटनास्थल से शव के जले हुए अवशेष भी बरामद किए गए हैं। जांच जारी है।