Lady ASI do this With Constable Boyfriend While Election Duty

Lady ASI Run Away with Constable: महिला ASI के साथ गायब हो गया कॉन्स्टेबल, चुनाव ड्यूटी बताकर कर रहे थे ये काम, पांच साल से चल रहा था अफेयर

Lady ASI Run Away with Constable: महिला ASI के साथ गायब हो गया कॉन्स्टेबल, चुनाव ड्यूटी बताकर कर रहे थे ये काम, पांच साल से चल रहा था अफेयर

Edited By :   Modified Date:  May 14, 2024 / 04:52 PM IST, Published Date : May 14, 2024/4:52 pm IST

ग्वालियर: Lady ASI Run Away with Constable कहते हैं कि जब इश्क का भूत सवार हो जाता है तो फिर उसे अपने ही मन की बात ही सही लगती है। पार्टनर के खिलाफ बोलने मात्र से वो सामने वाले को दुश्मन समझ बैठता है और उस हद को भी पार कर जाता है जो उसे नहीं करना था। प्यार में पड़े दो ऐसे ही पुलिसकर्मियों का मामला सामने आया है, जो घर से तो चुनाव ​ड्यूटी में जाने की बात कहकर निकले थे। लेकिन वो न तो ऑफिस पहुंचे और न ही घर लौटे। घर से निकलने के बाद दोनों का मोबाइल भी बंद हो गया था। तो ​चलिए जानते हैं दोनों कहां गायब हो गए थे।

Read More: Fact Check : पीएम मोदी ने खुले मंच से की ओवैसी की पार्टी को जिताने की अपील? सोशल मीडिया पर वायरल दावे की ये है हकीकत

Lady ASI Run Away with Constable मिली जानकारी आईजी ऑफिस में तैनात महिला एएसआई और कॉन्स्टेबल की 7 मई को चुनाव ड्यूटी लगाई गई थी। मतदान के दिन दोनों ने साथ में पेट्रोलिंग की, लेकिन अगले दिन दोनों अपने—अपने घर से फिर से चुनाव ड्यूटी लगाए जाने की बात कहकर निकल गए और वापस ही नहीं लौटे। नों के मोबाइल भी बंद आ रहे हैं। इसके एएसआई के परिजनों ने आईजी अरविंद सक्सेना से मुलाकात की और बताया कि उनकी बेटी और सिपाही के बीच प्रेम प्रसंग था। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन जाति की वजह से वह राजी नहीं हुए।

Read More: Andhra Pradesh Election 2024: आचार संहिता उल्लंघन मामले पर अल्लू अर्जुन ने दी सफाई, कहा- अपने MLA दोस्त का सपोर्ट कर रहा हूं…

वहीं, अब पुलिस अधिकारियों को खबर मिली है कि दोनों ने आर्य समाज से शादी कर ली है। आईजी का कहना है कि अगर शादी करना थी तो उनके समक्ष आकर पेश हो सकते थे, उन्हें जानकारी दे सकते थे, लेकिन ड्यूटी से गैरहाजिर नहीं रहना था। ग्वालियर जोन के आईजी आफिस में पांच साल से महिला एएसआई निशा जैन और सिपाही अखंड प्रताप सिंह यादव पदस्थ हैं।

Read More: Fire in Liquor Shop: शराब दुकान में लगी भीषण आग, देखते ही देखते धुआं-धुआं हुआ आसपास का इलाका, मची अफरातफरी

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers