Mama Marry with Bhanji: परवान चढ़ा मामा-भांजी का प्यार.. घर बसाने के लिए उठाया ऐसा कदम, फिर परिजनों ने जो किया..

Mama Marry with Bhanji: परवान चढ़ा मामा-भांजी का प्यार.. घर बसाने के लिए उठाया ऐसा कदम, फिर परिजनों ने जो किया..

  •  
  • Publish Date - April 3, 2025 / 06:25 PM IST,
    Updated On - April 3, 2025 / 07:35 PM IST

Mama Marry with Bhanji/ Image Credit: IBC24 File Image

HIGHLIGHTS
  • भांजी को मामा से हुआ प्यार
  • मामा के साथ इलाहाबाद भागी भांजी
  • परिजनों ने हनुमान मंदिर में करा दी मामा-भांजी की शादी

Mama Marry with Bhanji: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां भांजी को अपने ही मामा से प्यार हो गया। इतना ही दोनों ने साथ रहने के लिए घर से भागने का भी फैसला ले लिया और इलाहाबाद चले गए। फिर, तीन दिन बाद पुलिस थाने वापस लौट आए।

Read More: BalodaBazar Minor Murder Case: बलौदाबाजार में सौतेली मां और सगी चाची ने कराई नाबालिग बेटे की हत्या.. 50 हजार रुपये में दी थी सुपारी..

पूरा मामला 30 मार्च का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, मामा अपनी भांजी को भगाकर इलाहाबाद ले गया था। फिर तीन दिन बाद दोनों वापस लौटकर भितरवार पुलिस थाने आए। दोनों के बालिग होने के चलते पुलिस ने युवती को परिजनों को हवाले कर दिया। फिर परिजनों ने मामा-भांजी की हनुमान मंदिर में शादी करा दी। बता दें कि, युवक युवती रिश्ते में मामा-भांजी लगते हैं।

Read More: MP Sanjay Singh on Waqf Bill: ‘ये बिल धार्मिक संपत्तियों पर कब्जा करने की कोशिश’ AAP सांसद का तीखा प्रहार, कहा – ‘गुरुद्वारा, चर्च और मंदिरों की जमीन भी..’ 

दरअसल, भितरवार के रामनगर गधाई के रहने वाले युवक अवनीश कुशवाह को अपनी रिश्ते में भांजी लगने वाली लड़की से प्यार हो गया था। ये लोग 30 मार्च को घर से भाग गए और आज 3 अप्रैल को दोनों भितरवार पुलिस थाने पहुंचे। जहां दोनों बालिग होने के चलते पुलिस ने युवती को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जहां लड़की के परिजनों ने दोनों की हनुमान मंदिर में जयमाला डलवाकर शादी करा दी।