Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Nisha Kushwaha Murder/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Nisha Kushwaha Murder: ग्वालियर के छोटे बाबा की पहाड़ी क्षेत्र में 24 वर्षीय निशा कुशवाह की नृशंस हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दो दिन बाद पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में आरोपी पड़ोसी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी समीर ने पूछताछ में कबूल किया है कि निशा की शादी तय होने से वह बौखला गया था और उसे किसी और की पत्नी बनते नहीं देख सकता था। इसी वजह से उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हंसिया भी बरामद कर लिया है।
Nisha Kushwaha Murder: दरअसल, गिरवाई थाना क्षेत्र के छोटे बाबा की पहाड़ी इलाके में मंगलवार दोपहर एक युवती की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। 24 वर्षीय निशा कुशवाह की गला रेतकर हत्या की गई और बाद में पत्थर से उसका चेहरा कुचल दिया गया था। पुलिस की शुरुआती जांच में इस अंधे हत्याकांड का शक पड़ोसी युवक समीर कुशवाह पर गया, जो घटना के बाद से फरार था। आरोपी समीर मृतका के घर के ठीक सामने रहता था। पुलिस जांच में सामने आया कि निशा और समीर के बीच करीब 6–7 साल से दोस्ती थी, लेकिन हाल ही में निशा की सगाई तय हो जाने के बाद उसने समीर से बातचीत बंद कर दी थी।
Nisha Kushwaha Murder: समीर लगातार निशा पर रिश्ता बनाए रखने का दबाव बना रहा था, लेकिन निशा इसके लिए तैयार नहीं थी। मंगलवार को जब निशा घर में अकेली थी, तभी समीर को इसकी जानकारी मिली। वह दीवार फांदकर घर में घुस गया। निशा ने विरोध किया, इसी दौरान समीर ने हंसिए से उसका गला रेत दिया। जब युवती की सांसें नहीं थमीं, तो आरोपी ने पत्थर से उसका चेहरा कुचलकर उसकी हत्या कर दी और बाइक से फरार हो गया।
Nisha Kushwaha Murder: घटना के बाद मृतका के परिजनों ने भी पड़ोसी समीर कुशवाह पर हत्या का शक जताया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि आरोपी अपने रिश्तेदार के यहां करहिया गांव जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने निशा पर सगाई तोड़ने का दबाव बनाया था और उसके होने वाले मंगेतर को भी धमकाया था। जब उसकी हरकतों पर जेल भेजने की चेतावनी मिली, तो उसने हत्या की साजिश रच ली। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के मामले में जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।