Rising Land Prices Today: जमीन के दामों में बंपर बढ़ोतरी! 1 अप्रैल से लागू हुई नई गाइडलाइन, जानें किन इलाकों में बढ़े हैं रेट
जमीन के दामों में बंपर बढ़ोतरी...Rising Land Prices Today: Huge increase in land prices! New guidelines implemented from April 1
Rising Land Prices Today | Image Source | IBC24
- ग्वालियर में जमीन के दामों में बंपर बढ़ोतरी,
- 1 अप्रैल से लागू नई गाइडलाइन,
- हाईवे और विकास परियोजनाओं से जुड़े क्षेत्रों में अधिक वृद्धि,
ग्वालियर: Rising Land Prices Today: ग्वालियर में दस साल बाद जमीन के दामों में ऐतिहासिक वृद्धि की गई है। 1 अप्रैल 2025 से लागू नई कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार, जमीन की कीमतों में औसतन 27% तक इजाफा किया गया है। कुछ क्षेत्रों में यह वृद्धि 290% तक पहुंच गई है।
किन क्षेत्रों में बढ़े हैं दाम?
Rising Land Prices Today: पुरानी छावनी और गंगापुर क्षेत्र में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है। यहां जमीन की कीमत 1,000 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई है। जिले की 2,191 लोकेशन में से 1,572 जगहों पर दरें बढ़ाई गई हैं, जबकि 619 लोकेशन पर कीमतें यथावत रखी गई हैं। 25 नई लोकेशन जोड़ी गई हैं, जिनकी कीमतें पास के अधिकतम दरों के आधार पर तय की गई हैं।
मूल्यांकन समिति का निर्णय
Rising Land Prices Today: ग्वालियर जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में लगभग 72% लोकेशनों के रेट बढ़ाने पर सहमति बनी। कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में 16 सदस्यीय समिति ने 1,572 लोकेशनों पर 1% से 290% तक वृद्धि को मंजूरी दी। जिला मूल्यांकन समिति द्वारा तैयार प्रस्ताव अब राज्य सरकार को भेजा गया है। इसके बाद केंद्रीय मूल्यांकन समिति की मंजूरी मिलने पर और भी अधिक वृद्धि संभव हो सकती है।
हाईवे और विकास परियोजनाओं से जुड़े क्षेत्रों में अधिक वृद्धि
Rising Land Prices Today: राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों से सटे इलाकों में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। इन क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की वजह से जमीन की कीमतों में अधिक वृद्धि की गई है। जहां पहले से हाइवे या अन्य सरकारी परियोजनाएं जारी हैं, वहां जमीन के रेट तेजी से बढ़ाए गए हैं।

Facebook



